Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव गठित पीरो नगर परिषद में हो सकते हैं 26 वार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 11:52 PM (IST)

    नव गठित पीरो नगर परिषद में वार्डों का परिसीमन केयिा जा रहा है। नगर पंचायत रहते यहां कुल 17 वार्ड थे लेकिन नगर परिषद में नए इलाके में जुड़ गए हैं। ऐसे में वार्डों का संख्या बढ़कर 26 हो सकती है।

    Hero Image
    नव गठित पीरो नगर परिषद में हो सकते हैं 26 वार्ड

    पीरो : अगले कुछ महीनों में नगर निकायों के होने वाले चुनाव से पहले नव गठित पीरो नगर परिषद में वार्डों का परिसीमन केयिा जा रहा है। नगर पंचायत रहते यहां कुल 17 वार्ड थे, लेकिन नगर परिषद में नए इलाके में जुड़ गए हैं। ऐसे में वार्डों का संख्या बढ़कर 26 हो सकती है। परिसीमन के लिए बनी कमेटी ने वार्डों का मसौदा तैयार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी तक प्रस्तावित परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि निर्धारित की गई है। आपत्तियों का निष्पादन 26 फरवरी तक किया जाना है। 28 फरवरी से पांच मार्च तक वार्डो की सूची का प्रमंडलीय आयुक्त अनुमोदन करेंगे, जिसके बाद आठ मार्च को जिला गजट में वार्डो की सूची का प्रकाशन होगा। जानकार सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग से परिसीमन संबंधी तैयार मसौदे की मांग नहीं होने के कारण, अब तक उसे भेजा नहीं गया है। नवगठित नगर परिषद में नायक टोला पंचायत के बरौली,लहराबाद, उज्जैन डिहरा, ओझवलिया, हीरा टोला,नायक टोला, संभल टोला, बलुआही टोला, मातादीन टोला, बारोडीह, नटवाबाल, पकवाटोला, शिवनाथ टोला, जगलाल टोला, गंगाटोला, नवी नगर, योगीबथान, देचना बाल, बरौली टोला को शामिल किया गया है।

    पहले नगर पंचायत में थे 17 वार्ड

    पूर्व में पीरो बाजार, इब्राहिमपुर, भागलपुर, दुसाधीबधार, मिल्की, नोकिया टोला, बलुआ टोला को मिलाकर पीरो नगर पंचायत के अंतर्गत कुल 17 वार्ड निर्धारित थे।

    प्रस्तावित परिसीमन के अनुसार बने वार्ड

    सूत्रों के अनुसार वार्ड नंबर 1 में संभल टोला, पकवा टोला, बारोडीह व नटवा बाल, वार्ड-2 में स्नेही टोला, मातादीन टोला, बलुआही टोला व बहरी महादेव, वार्ड-3 में बरौली व बरौली दलित टोला, वार्ड-4 में बरौली टोला व लहराबाद का पश्चिम हिस्सा, वार्ड-5 में लहराबाद पूर्वी भाग व उज्जैन डिहरा, वार्ड-6 में पर्वतपुर, हीरा टोला, योगीबथान बथान व देचना बाल पश्चिम भाग, वार्ड-7 में देचनाबाल पूर्वी भाग, जगलाल टोला, शिवनाथ टोला व गंगाटोला, वार्ड-8 में नबीनगर, ओझलिया तथा लहराबाद का अंश। पुराने नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक को वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 2 को वार्ड नंबर 10 बनाया गया है। वहीं, पीरो नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 12 व वार्ड नंबर 13 को यथावत रखा गया है । जबकि, पुराने वार्ड नंबर 9 को वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 10 को वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 11 को वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 3 को वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 4 को वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 5 को वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 6 को वार्ड नंबर 20,वार्ड नंबर 7 को वार्ड नंबर 21 वार्ड नंबर 8 को वार्ड नंबर 22 वार्ड नंबर 14 को वार्ड नंबर 23,वार्ड नंबर 15 को वार्ड नंबर 24,वार्ड नंबर 16 को वार्ड नंबर 25 व वार्ड नंबर 17 को वार्ड नंबर 26 के रूप में चिह्नित किया गया है। हालांकि, अभी इस परिसीमन पर आयोग की अंतिम सहमति बाकी है। परिसीमन कमिटी में शामिल पदाधिकारी

    कुमार मंगलम - एडीएम (प्रशासक नगर परिषद पीरो) - अध्यक्ष

    जिला पंचायत राज पदाधिकारी- सदस्य

    प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो - सदस्य

    प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी - सदस्य

    उप समाहर्ता भूमि सुधार पीरो- सदस्य

    अंचलाधिकारी पीरो- सदस्य।