Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में मात्र है तीन प्रखंड

    बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण में भोजपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Oct 2020 05:10 AM (IST)
    अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में मात्र है तीन प्रखंड

    भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण में भोजपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है। 28 अक्टूबर को मतदाता अपना वोट डालेंगे। वहीं चुनावी अखाड़े के योद्धा अपने-अपने हिसाब से चुनाव जीतने की गणित बैठा रहे है। प्रत्याशियों के चेहरे भी साफ हो गए है। वर्ष 2010 में पहली बार नये परिसिमन पर चुनाव हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------- विधानसभा क्षेत्रों का स्वरूप:

    -----------------

    192-संदेश विधानसभा

    - संदेश, उदवंतनगर प्रखंड की पंचायतें तथा कोईलवर प्रखंड का सकड्डी, कुलहड़िया, धनडीहा, भदवर, नरवीरपुर, खनगांव, गोलापुर, जलपुरा एवं जोगता पंचायत तथा नगर पंचायत कोईलवर

    ------------------

    193-बड़हरा विधानसभा

    -बड़हरा प्रखंड की सभी पंचायतें, आरा प्रखंड की इजरी, सुंदरपुर बरजा, अगरसंडा, बाघीपाकड़, बसंतपुर, धमार, खजुरिया, कोईलवर प्रखंड की खेसरिया, मथुरापुर, राजापुर, दौलतपुर, चंदा, गीधा, वीरमपुर एवं कायमनगर पंचायत।

    -----------------

    194-आरा विधानसभा

    - आरा प्रखंड की गंगहर, रामापुर, सनदिया, पिरौंटा, सनदिया, मखदुमपुर, डुमरा, दौलतपुर, भकुरा, जमीरा, हसनपुरा, गोठहुला, कड़ारी, महुली ग्राम पंचायत एवं आरा नगर निगम

    ------------------------

    195-अगिआंव विधानसभा (सुरक्षित)- चरपोखरी, गड़हनी एवं अगिआंव प्रखंड की सभी पंचायतें

    ------------------

    196-तरारी विधानसभा

    - तरारी एवं सहार प्रखंड की सभी पंचायतें तथा पीरो प्रखंड के अमई, बचरी, भड़सर, नोनार, कातर, नारायणपुर तथा सुखरौली पंचायत और नगर पंचायत पीरो

    -------------------

    197-जगदीशपुर विधानसभा

    - जगदीशपुर प्रखंड की सभी पंचायतें तथा पीरो प्रखंड के एयार, तार, छवरही जंगल महाल, अकरूआ, कोथुआ, जमुआंव, जितौरा, जंगलमहाल, बरांव, तिलाठी, खननी कला, रजेया, अमेहता, कटरिया, लहठान, अगिआंव, नायक टोला, जंगल महाल ग्राम पंचायतें

    --------------------

    198-शाहपुर विधानसभा

    -शाहपुर एवं बिहिया प्रखंड की सभी पंचायतें