बिहार के इस जिले में चार लाख है गैस कनेक्शन, 18 हजार एलपीजी उपभोक्ताओ को नहीं मिल रही सब्सिडी
Bihar News आरा जिले में हजारों उपभोक्ता हर महीने रसोई गैस ले रहे हैं लेकिन उनके खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आ रही है। इसमें 18 हजार 713 रसोई गैस के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,(आरा) Bihar News: जिले में हजारों उपभोक्ता हर महीने रसोई गैस (kitchen gas) ले रहे हैं, लेकिन उनके खाते में सब्सिडी की राशि नही पहुंच रही है। ऐसे 18 हजार 713 रसोई गैस के उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। उपभोक्ता इसकी शिकायत गैस एजेन्सी से करते हैं तो उन्हें बैंक का रास्ता दिखा दिया जाता है। बैंक में जाने पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
गोपाली चौक के राजेश बताते हैं कि बैंक एकाउन्ट मे पहले तो सब्सिडी कि राशि आती थी, लेकिन पिछले कुछ महीने से यह राशि नही आ रही है। उपभोक्ताओ को डर सता रही है कि कही सरकार ने उनकी सब्सिडी खत्म तो नहीं कर दी।
4870 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से छोड़ी सब्सिडी
जिले में स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 4870 है। इन लोगों ने एप के माध्यम से सरकार को कहा है कि वे गैस सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, जिन्होंने सब्सिडी नहीं भी छोड़ी है, उनमें से हजारों ऐसे उपभोक्ता सब्सिडी से वंचित हो रहे हैं।
बैंक ने कहा आधार-बैंक एकाउन्ट, गैस ऐजेन्सी से कराएं लिंक
गैस एजेंन्सियों का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस द्वारा सूचना दी जा रही है कि गैस उपभोक्ता अपना अधार नम्बर और बैंक एकाउन्ट गैस ऐजेन्सी से लिंक करवाएं। जो उपभोक्ता अपना आधार व बैंक पासबुक एजेंसी में नहीं जुड़वा पाए, उनके साथ समस्या आ रही है। उन्हें बैंक में आधार कार्ड की कॉपी जमा कर खाते में केवाईसी कराने को कहा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।