'जल्दी पैसा लेकर आओ, वरना ये लोग मुझे मार देंगे', इतना कहकर फोन बंद; फिर नहर में मिला इकलौते बेटे का शव
भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। ऑटो का शीशा टूटने के विवाद में विश्वकर्मा कुमार नामक किशोर की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। मृतक के परिजनों ने ऑटो चालक ऋषि कुमार पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में महज ऑटो का शीशा क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर उपजे विवाद में एक किशोर की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास की है। दो दिन पूर्व से लापता एक किशोर का शव शनिवार की सुबह प्राइवेट बस स्टैंड स्थित बहीरो लख नहर के बरामद किया गया।
मृत किशोर 15 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सबलपुर बेहरा गांव निवासी स्व.रामेश्वर यादव का पुत्र था। मृतक के शरीर में कई जगहों पर चमड़ा छिला हुआ जख्म पाया गया है। इसे लेकर किशोर की मां गुलाबो देवी ने संबंधित थाना में प्राथमिकी कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बाइक एवं ऑटो के बीच टक्कर होने एवं ऑटो का शीशा क्षतिग्रस्त होने पर 20 हजार रुपये की मांग को लेकर उसके बेटे को अगवा कर जान से मार दिया गया और साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को नहर में फेंक दिया गया।
प्राथमिकी में गोढ़ना रोड निवासी ऑटो चालक ऋषि कुमार एवं उसके अन्य साथियों को आरोपित किया गया है। पुलिस आरोपित के पिता काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, मृतक के चचेरे भाई सत्य नारायण ने बताया कि दो दिन पूर्व उसका एक ऑटो वाले से झगड़ा हुआ था, क्योंकि टक्कर से ऑटो का शीशा टूट गया था। गुरुवार की शाम वह बाइक से स्टेशन गया था। इस बीच उक्त ऑटो वाले लड़के ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे अपने साथ लेकर चला गया।
कुछ देर बाद विश्वकर्मा कुमार ने अपने ही मोबाइल से अपनी मां के नंबर पर फोन कर कहा कि उपरोक्त लोग उसे मार रहे हैं और बीस हजार रुपए की मांग रहे हैं। उसने कहा, "जल्दी पैसा लेकर आओ, वरना ये लोग मुझे मार देंगे।" इसके बाद पुन: विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उसका नंबर स्विच आफ आने लगा।
स्वजनों ने खोजबीन करना शुरू किया, तो उसकी बाइक मलथर बाजार पर सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिली। इसके बाद स्वजन नवादा थाना पहुंचे और उसके लापता होने का लिखित आवेदन दिया। बताया गया कि नंदलाल के बेटे व उसके साथी उसे पकड़ कर ले गए हैं। नवादा थाना पुलिस ने आरोपित के पिता नंदलाल को नवादा थाना लाया। इस बीच शनिवार की सुबह बहीरो लख नहर से शव बरामद हुआ है।
मरने से पहले मां को किया था फोन
मृतक की मां गुलाबो देवी ने नवादा थाना में गोढना रोड निवासी ऋषि कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे विश्वकर्मा कुमार की बाइक व ऋषि कुमार की ऑटो के बीच टक्कर हुई थी। उस दौरान ऋषि कुमार के ओटो का शीशा टूट गया था।
गुरुवार को उसका पुत्र विश्वकर्मा कुमार अपने बाइक पर सवार होकर शाम आठ बजे घर से निकला था और रात नाै बजे उसके द्वारा फोन कर बोला गया कि पैसा लेकर आओ। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। मृतक अपने दो बहन व एक भाई में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था।
ऑटो वाले ने भी थाने में दिया था आवेदन
इधर, ऑटो चालक ने भी उदवंतनगर थाना में एक आवेदन दिया था। शुक्रवार को उदवंतनगर थाना की पुलिस विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार के घर बेघरा गई थी । पुलिस ने बोला था कि उसके खिलाफ आवेदन दिया गया है कि उसने ऑटो का शीशा तोड़ा है। तब स्वजन ने कहा था कि वह कल से नहीं मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।