Tatkal Ticket Rules: तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, अब आधार और ओटीपी हो गया जरूरी
Tatkal Ticket New Rules तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। अब टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड के जरिए पहचान प्रमाणित करना अनिवार्य होगा। यह नियम दलालों द्वारा की जाने वाली अवैध बुकिंग को रोकने के लिए बनाया गया है। 15 जुलाई से ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य होगा। आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा।
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेलवे मंडल अंतर्गत आरा जंक्शन पर अब रिजर्वेशन तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में एक अहम बदलाव किया है। अब से अगर कोई यात्री तत्काल टिकट लेना चाहता है तो उसे आधार के जरिए अपनी पहचान को डिजिटल रूप से प्रमाणित करना होगा।
यह नई व्यवस्था जल्द लागू होने जा रही है और इसका उद्देश्य दलालों के जरिए होने वाली टिकटों की अवैध बुकिंग पर रोक लगाना है। नए नियम के तहत अब तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर ई-आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा।
इसमें यात्री को अपने आधार नंबर से पहचान सत्यापित करनी होगी, जिसके लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जब तक यह ओटीपी दर्ज नहीं किया जाएगा, टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से बॉट्स और दलालों के जरिए किए जाने वाले फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
अब आईआरसीटीसी पर चंद मिनटों में सारे टिकट खत्म होने की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। शुरुआती 10 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए इस नई प्रक्रिया के तहत तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन यूजर्स के लिए होगी, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
इन 10 मिनटों में कोई भी एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएगा। इसका सीधा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो खुद से टिकट बुक करना चाहते हैं। अगर यात्री तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा।
- इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेट होना चाहिए।
- अगर अभी तक आपने मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर यह काम करवा सकते हैं।
- खास बात ये है कि सरकार की ओर से 14 जून तक यह सेवा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।
15 जुलाई से ऑनलाइन ओटीपी से होगी बुक
यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम आईआरसीटीसी की वेबसाइट इसके एप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे।
इसके बाद 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए केवल सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी के प्रमाणीकरण के बाद ही उपलब्ध होंगे, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा।
रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को एसी तथा गैर एसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले तीस मिनट के दौरान उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, अर्थात उन्हें वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 10 बजे से 10:30 बजे तक तथा गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 11 बजे से 1130 बजे तक उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
क्रिस तथा आईआरसीटीसी सभी क्षेत्रीय रेलवे तथा इस कार्यालय को सूचित करते हुए प्रणाली में आवश्यक संशोधन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।