Vishal Prashant: कौन हैं विशाल प्रशांत, जिन्होंने तरारी के रण में दिग्गजों को दी मात
बिहार की तरारी विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीच मिली है। पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने गठबंधन के उम्मीदवार को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। विशाल प्रशांत बीजेपी के दिग्गज नेता सुनील पांडेय के बेटे हैं जिन पर बीजेपी ने उपचुनाव में भरोसा जताते हुए तरारी सीट से टिकट दी थी।

डिजिटल डेस्क, पटना। Tarari By Election Result 2024: बिहार की 4 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इस सीट से भाजपा ने बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की। विशाल को 78,755 वोट मिले।
पहली बार चुनावी मैदान में उतरे विशाल प्रशांत
भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की। इससे पहले विशाल प्रशांत के पिता और पूर्व MLC सुनील पांडेय तरारी सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने उनके बेटे को टिकट देने का फैसला किया।
पहला चुनाव लड़ रहे विशाल प्रशांत के पास कोई खास राजनीतिक अनुभव नहीं था, लेकिन पिता के सिखाए गुर से उन्होंने तरारी सीट अपने नाम कर ली।
एनडीए के विजयी उम्मीदवार विशाल प्रशांत।
जो दस साल में नहीं हुआ वो दस माह में होगा: विशाल प्रशांत
- तरारी विधानसभा सीट (Tarari Vidhan Sabha Upchunav Result 2024) पर हुए उपचुनाव में विजयी एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत (Vishal Prashant) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता की जीत है। पूरे देश में एनडीए की लहर है।
- ऐसे में तरारी की प्यारी जनता ने विकास के मार्ग को चुना है। जिस बूथ पर उन्हें वोट मिले हैं, वो जागरूक जनता का है, जो सिर्फ विकास चाहते हैं।
- तरारी की जनता ने विकास के मार्ग के लिए एनडीए (NDA) को वोट किया है। विकास के मामले में जो 10 साल में काम पूरा नहीं हुआ है, वे 10 महीने में करने का प्रयास करेंगे।
- अपने कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण कर विकास किया जाएगा।
पीटन देवी के किए दर्शन
इस दौरान उन्होंने पीरो में पीटन देवी के दर्शन किए। विशाल प्रशांत ने कहा कि एनडीए ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा।
भाजपा के प्रदेश के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) व लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan), राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आदि नेताओं ने एकजुट होकर मिलकर जनसंपर्क किया।
तरारी के युवा भाइयों व कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। वे जीत के बाद पहले जनता के बीच जाएंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि वे सेवा की विरासत से आगे बढ़ेंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे, जिससे कि तरारी का चहुमुंखी विकास हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।