Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: आरा की हर पंचायत में बनेगा हाट और खेल का मैदान, खेल प्रतिभाओं और व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 03:22 PM (IST)

    बिहार के आरा जिले की हर एक पंचायत में हाट और खेल का मैदान बनाया जाएगा। इससे जिले की खेल प्रतिभाओं और व्यावसायिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले की हर पंचायत में हाट और खेल का मैदान बनाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रखंड स्तर पर हर एक पंचायत में हाट और खेल के मैदान के लिए जमीन मांगी गई है।

    Hero Image
    जिले के सभी पंचायत में मनरेगा से बनेगा हाट व खेल मैदान। (सांकेतिक फोटो)

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले के सभी पंचायत में आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के द्वारा हाट (बाजार) और खेल मैदान बनाया जाएगा।

    एक तरफ जहां एक छत के नीचे सभी प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसायिक कार्यों को किया जाएगा। वहीं, किसानों को दूर के बाजार जाने से राहत मिलेगी।

    दूसरी तरफ हर पंचायत में खेल का मैदान बनाने से एक तरफ जहां खेल की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं छात्र-छात्राओं की की खेल प्रतिभा भी निखरेगी।

    जिले में मनरेगा के द्वारा सभी 226 पंचायत में हाट और खेल मैदान बनाने का निर्देश राज्य मुख्यालय से जिला मुख्यालय को मिला है।

    इसको देखते हुए जिला मुख्यालय के द्वारा इस दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी 14 प्रखंडों के एक-एक पंचायत में हाट और खेल का मैदान बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला मुख्यालय से पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि हाट (बाजार) और खेल के मैदान के लिए स्थानीय मुखिया और अंचलाधिकारी से संपर्क कर जमीन का एनओसी अविलंब प्राप्त करें। इसके बाद जिला मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए।

    इसके बाद इसे बनाने की दिशा में कार्रवाई को तेज किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियां सही तरीके से होने के बाद इसे सभी पंचायत में लागू करने की योजना है।

    रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा

    महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले हाट या बाजार से स्थानीय उत्पादों को जहां बढ़ावा मिलेगा वहीं ग्रामीणों को रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध होंगे। इन सभी के द्वारा बनाए गए सामानों की बिक्री आसानी से स्थानीय बाजार में होने लगेगी।

    बाहर से व्यापारियों को लाने में प्रशासनिक स्तर से भी मदद की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापार हो सके। इसमें जीविका दीदी समेत स्वयं सहायता समूहों को भी लगाया जाएगा।

    इस प्रकार एक तरफ जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इसे मजबूती मिलेगी वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को भी कम लागत पर बेहतर क्वालिटी का सामान मिल सकेगा।

    राज्य और देश स्तर पर खेलने के लायक बनेंगे खिलाड़ी

    जिले के सभी प्रखंडों और पंचायत में खेल का मैदान होने से खेल की गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस कारण जिला, राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिस कारण वें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकेंगे।

    दूसरी तरफ आम लोगों को भी सुबह में टहलने के साथ व्यायाम करने से शारीरिक लाभ मिलेगा। इधर, खेल विभाग के द्वारा संदेश समेत कई प्रखंडों में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं।

    कार्यक्रम पदाधिकारी से मांगी गई जमीन की रिपोर्ट

    भोजपुर जिले के सभी पंचायत में हाट और खेल का मैदान बनाया जाएगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रखंड स्तर पर एक-एक पंचायत में हाट और खेल के मैदान के लिए जमीन मांगी गई है। जमीन मिलने के साथ इसे बनाने का कार्य बरसात बाद शुरू किया जाएगा। - कुमार राकेश रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 500 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की होगी बहाली, राज्य को टीबी से मुक्त बनाने का करेंगे काम

    Bihar: शांति की कामना लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं गुरपा पर्वत, बुद्ध पथ देखना हो तो मोहड़ा-टनकुप्पा प्रखंड भी जाएं