Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलों को जोड़ती है मीठी जुबान उर्दू : डीडीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 10:41 PM (IST)

    हमारी प्यारी जुबान उर्दू हमारी नगमों की जान उर्दू हसीन दिलकश जुबान उर्दू..उर्दू की शान में गजल पेश करते हुए उर्दू जुबान के बोलने सीखने और विकास का आह्वान किया गया। अवसर था जिला उर्दू कोषांग के बैनर तले स्थानीय विद्या भवन सभागार में आयोजित उर्दू भाषी विद्यार्थी भाषण प्रतियोगिता का। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    Hero Image
    दिलों को जोड़ती है मीठी जुबान उर्दू : डीडीसी

    आरा (भोजपुर)। हमारी प्यारी जुबान उर्दू, हमारी नगमों की जान उर्दू, हसीन दिलकश जुबान उर्दू..उर्दू की शान में गजल पेश करते हुए उर्दू जुबान के बोलने, सीखने और विकास का आह्वान किया गया। अवसर था जिला उर्दू कोषांग के बैनर तले स्थानीय विद्या भवन सभागार में आयोजित उर्दू भाषी विद्यार्थी भाषण प्रतियोगिता का। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मीठी जुबान उर्दू दिलों को जोड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगत अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात उर्दू कोषांग की नोडल पदाधिकारी नूरी परवीन ने विभाग द्वारा उर्दू के विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि उर्दू जुबान को सीखना और सीखाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में मंच संचालन वसीम अशरफ, मो. जहांगीर अंसारी, शिवशंकर आदि ने गजलें व नज्म पेश किया। आयोजन को सफल बनाने में मो. अयूब, मो. इलियास, मो. जावेद, मो. एकराम, मो. इकबाल, वसीम अशरफ, मो. तारिक, शिवशंकर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

    मैट्रिक में शफी अनवर और इंटर में अकबर हुसैन अव्वल

    मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के बीच निर्धारित विषय पर आयोजित भाषण में प्रतिभागियों ने बखूबी अपना विचार प्रकट किया। निर्णायक मंडल में वीकेएसयू उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. जमील अख्तर, प्लस टू स्कूल, कसाप के प्रधानाध्यापक मो. इसरार आलम सैफी और उच्च विद्यालय, मसाढ़ के शिक्षक मो. अजहर जमाल थे। मैट्रिक वर्ग में शफी अनवर (प्रथम), मो. दानिश, चांदनी परवीन, सोहाना अख्तर (द्वितीय), मो. अरमान आलम, सानिया अख्तर, शहबाज आलम व कैस आलम(तृतीय) विजेता बने। इंटर वर्ग में अकबर हुसैन(प्रथम), जीनत तमन्ना, सैफी एहतराम, शाहिन(द्वितीय) व तलत जबीं, मुस्कान परवीन, शबनम खातून, रूखसार परवीन(तृतीय स्थान) विजेता बने। ग्रेजुएशन में जीशान खान(प्रथम), इम्तेयाज अत्तारी, मो. मतीउर्रहमान, शीबा कौसर(द्वितीय) व नगमा, जैनब रिजवान, राणा जन्नत अफरीर, मो. मेराज आलम(तृतीय) विजेता बने। विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को जीत की राशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी।