घर से काम पर गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म के समीप शनिवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

आरा/बड़हरा (भोजपुर)। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म के समीप शनिवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक 20 वर्षीय अलगू यादव कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मोगल यादव के पुत्र थे। वे पेशे से मजदूर थे। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
इधर, मृतक के चाचा बिश्वनाथ यादव ने बताया शनिवार की दोपहर करीब दो बजे गांव के ही कमलेश यादव उसके घर पर आकर ट्रैक्टर पर बालू लोड करने की बात बोलकर अपने साथ ले गए थे। इस बीच शाम छह बजे सूचना मिली की वह जमीरा हाल्ट के समीप जख्मी हालत में पड़ा है। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन अभी उसे इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे तभी उसने कोईलवर के समीप ही अपना दम तोड़ दिया। आरोप है कि 13 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर लड़ाई हुई थी। इसको लेकर मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। मुफस्सिल मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि छानबीन के दौरान चांदी थाना क्षेत्र के नारबीरपुर मुर्गी फार्म के समीप घटना घटने की बात सामने आई है। वहां के स्थानीय लोग व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की शाम मृतक बालू लदे ट्रैक्टर पर त्रिपाल बांध रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में मां मंजू देवी,पत्नी चंदा देवी,एक बहन पुष्पा देवी,एक भाई मुंशी यादव एवं एक पुत्री राधा कुमारी है। मृतक की मां मंजू देवी,पत्नी चंदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।