Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में ट्यूशन से लौट रहे छात्र को बदमाशों ने मारी गोली; पैर में लगी गोली, जांच जारी

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 10:19 PM (IST)

    आरा के नवादा थाना क्षेत्र में ट्यूशन से लौट रहे एक छात्र को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला 16 वर्षीय अंकित क ...और पढ़ें

    Hero Image

    घायल छात्र का इलाज करते हुए डॉक्टर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री चौक स्थित डिफेंस कालोनी के समीप सोमवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने ट्यूशन से घर लौट रहे एक छात्र को गोली मार दी।

    जख्मी छात्र की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव निवासी राजीव राय के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। वह नवमी कक्षा का छात्र है और वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर-10 में अपने परिवार के साथ रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली छात्र के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर,घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ऑर्थो सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गोली छात्र के बाएं पैर में घुटने के पीछे फंसी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

    Arrah Shoot

    जख्मी छात्र अंकित कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पूर्व में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। उसने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह सत्यम नामक युवक ने उसे फोन कर धमकी दी थी कि जहां दिखोगे, मार देंगे।

    शाम को ट्यूशन से लौटते समय जैसे ही वह गायत्री चौक स्थित डिफेंस कालोनी के पास पहुंचा, तभी झोपड़ी नुमा घर से तीन युवक निकले और पिस्टल तान दी। भागने के दौरान पीछे से गोली मार दी गई।

    अंकित कुमार ने इस घटना के लिए सत्यम नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।