तेज आंधी में उजड़ा मुर्गी फार्म, लाखों का नुकसान
भोजपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में मंगलवार की रात आई तेज आंधी में एक तरफ
भोजपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में मंगलवार की रात आई तेज आंधी में एक तरफ जहां कई विशाल वृक्ष धराशाई हो गए, वहीं पिरौटा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म भी पूरी तरह उजड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मुर्गी फार्म लोक नाथ यादव का बताया जाता है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी परशुराम यादव के पुत्र है। उक्त मुर्गी फार्म लगभग दो कट्ठा जमीन मे लगाया गया था, जिसके उजड़ जाने से लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया। इस संबंध में पीड़ित किसान लोकनाथ यादव तथा स्थानीय मुखिया पति विजय यादव ने बताया कि मुर्गी फार्म उजड़ जाने से लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया, जिसकी भरपाई कर पाना किसान के बूते की बात नही है। मुखिया पति विजय यादव ने इस संबंध में पीड़ित किसान को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान ने बैंक से कर्ज लेकर मुर्गी फार्म खोला था, जो मंगलवार को आई तेज आंधी में पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। इस घटना की जानकारी संबंधित बैंक को भी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।