राज्य स्तरीय तीन दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता आरा में 24 से
स्थानीय आरा क्लब परिसर में 24 से 26 दिसंबर तक छठे राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होगी।

आरा : स्थानीय आरा क्लब परिसर में 24 से 26 दिसंबर तक छठे राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होगी। साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के बैनर तले होने वाले आयोजन को लेकर क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
शामिल होने वाले जिलों में भोजपुर, पटना, मुंगेर, सिवान, जहानाबाद, रोहतास, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा आदि है। चार ग्रप में मैच होगा। अंडर- 12 मिनी, अंडर-15 सब जूनियर, अंडर-18 जूनियर और सीनियर ओपेन ग्रुप का मैच होगा। इवेंट सिगल, डबल, मिक्स डबल और टीम इवेंट होगा। जूनियर अंडर-18 के विजेता खिलाड़ी आगामी 27 से 31 जनवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि साफ्ट टेनिस एशियाड में 28 सालों से है। यह खेल आल इंडिया यूनिवर्सिटी, एसजीएफआई, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। तीन प्रतिशत कोटा नौकरी में निर्धारित है। प्रेस कांफ्रेंस को भोजपुर जिला साफ्ट टेनिस संघ के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डा. पीके द्विवेदी, उपाध्यक्ष शशि कुमार शशि, सचिव डा. रंजीत भूषण, संयुक्त सचिव रोहित कुमार पांडेय, रामनारायण पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मोगनिक केक पैलेस के पंकज कुमार, द प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर के मनीष जी, रेडटेप के राहुल जी, डिजिटल मंडी के अतीश कुमार सागर, मां अंबे कंट्रक्शन के सचिन जी आदि मौजूद थे। राज्यभर के 200 खिलाड़ी होंगे शामिल होंगे। चार वर्गों में प्रतियोगिता होगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।