महाकुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा आज से
प्रयागराज के कुंभ मेले में शामिल होने की इच्छा रखने वाले भोजपुर के श्रद्धालुओं को रेलवे ने गुरुवार से आरा रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

आरा। प्रयागराज के कुंभ मेले में शामिल होने की इच्छा रखने वाले भोजपुर के श्रद्धालुओं को रेलवे ने गुरुवार से आरा रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। पूर्व-मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कटिहार से चलकर प्रयागराज-छिवकी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन सात फरवरी से आरा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। अप लाइन में यह ट्रेन रात 2:25 बजे तथा डाउन लाइन में 20:53 बजे आरा पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का आरा में दो मिनट का ठहराव होगा। वहीं आगामी 15 फरवरी से आरा में साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात 23:15 आरा से खुलकर सुबह 4:18 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि शुक्रवार को ही इलाहाबाद से 00:18 बजे से खुलने वाली यह ट्रेन सुबह 4:40 बजे आरा पहुंचेगी। हालांकि इस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन मधुपुर से आनंद विहार तक होगा। सूत्रों के मुताबिक आगामी 15 फरवरी को आरा में हमसफर एक्सप्रेस को यहां के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके ¨सह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
-----------------
आरा से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की समय सारिणी:
ट्रेन का नाम आरा से प्रस्थान प्रयागराज में आगमन
अजीमाबाद एक्सप्रेस 00:18 05:30
राजेंद्रनगर-लोमाति 01:20 08:10
कटिहार-इलाहाबाद 02:27 09:30
महानंदा एक्सप्रेस 02:27 08:40
नॉर्थ इस्ट एक्स. 03:57 09:35
विभूति एक्सप्रेस 05:02 12:00
पटना-अहमदाबाद 10:57 19:25
जयनगर-उधना एक्स. 10:57 16:20
पाटलीपुत्र-लोमाति 11:40 16:48
दानापुर-सिकंदराबाद 12:47 20:20
ब्रह्मपुत्र मेल 13:31 19:15
गुवाहाटी-लोमाति 14:29 20:00
पटना-बास्कोडिगामा 14:42 20:03
भागलपुर-मुंबई 14:43 20:00
गुवाहाटी-लोमाति 14:53 20:00
भागलपुर-सूरत एक्स. 15:04 20:35
पूर्वा एक्सप्रेस 16:53 21:40
पटना-एर्णाकुलम 17:12 00:30
दानापुर-उधना एक्स. 17:12 00:30
मगध एक्सप्रेस 16:42 00:55
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 19:21 01:10
इबादत एक्सप्रेस 20:15 01:10
भागलपुर-आनंद विहार 20:15 00:42
संघमित्रा एक्सप्रेस 20:41 01:50
बागमति एक्सप्रेस 21:07 02:10
रक्सौल-सिकंदराबाद 21:27 04:35
अगरतल्ला-हबीबगंज 23:12 03:50
पाटलीपुत्र-पूणे 23:27 05:25

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।