Shahpur Vidhan Sabha Seat 2025: उपजाऊ भूमि व बंपर पैदावार के बाद भी शाहपुर को अब भी विकास की आस
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद का धान का कटोरा भी कहा जाता है। यहां धान की जितनी अच्छी उपज होती है उतना ही सब्जी की खेती के लिए यह क्षेत्र जाना जाता है। धरती का वरदान मिलने के बाद भी क्षेत्र बाढ़ और कटाव की विभिषिका झेलने के कारण प्रवासन में अव्वल नंबर पर है।
दिलीप ओझा, शाहपुर (आरा)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद का धान का कटोरा भी कहा जाता है। यहां धान की जितनी अच्छी उपज होती है, उतना ही सब्जी की खेती के लिए यह क्षेत्र जाना जाता है।
धरती का वरदान मिलने के बाद भी क्षेत्र बाढ़ और कटाव की विभिषिका झेलने के कारण प्रवासन में अव्वल नंबर पर है। यहां कोई ऐसा उद्योग नहीं है, जो रोजगार सृजन कर सके।
विधानसभा के अधिकतर पंचायतें प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलती हैं। पिछले दो वर्षों के दौरान गंगानदी के कटाव के कारण जवइनिया गांव पूरी तरह से कटकर गंगा में विलीन हो गया।
खाद्य प्रसंस्करण इकाई पर निवेश की लंबे समय से हो रही है मांग, हर साल बाढ़ व कटाव की त्रासदी झेलते हैं शाहपुर के लोग
किसान अशोक पांडेय कहते हैं कि शाहपुर विधानसभा के लगभग 30 प्रतिशत की आबादी रोजी-रोटी की जुगाड़ में पलायन कर रही है। जबकि यह पूरा इलाका काफी उपजाऊ एवं कृषि योग्य है।
फिलहाल यह पूरा क्षेत्र दलहनी सब्जी एवं मोटे अनाज की खेती के लिए जाना जाता है। क्षेत्र में किसानों द्वारा मटर छेमी, टमाटर, मिर्च, परवल व मोटे अनाज में मक्का, बाजरा की खेती वृहद पैमाने पर की जाती हैं।
गांव और टोला सड़क संपर्क से जुड़ चुके विधानसभा के बिहिया स्थित महथिन माई मंदिर पर्यटन केंद्र हैं। वहीं, शाहपुर के बिलौटी गांव स्थित प्राचीन कुंडवा शिवमंदिर अपने बेहतरीन स्थापत्यकला के लिए प्रसिद्ध हैं।
विधायक के पिछले कार्यकाल में सड़क निर्माण एवं पेयजल के क्षेत्र में लगभग बेहतरीन काम किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव और टोला सड़क संपर्क से जुड़ चुके हैं।
हालांकि, शाहपुर प्रखंड का गोविंदपुर गांव अभी भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। इसके साथ-साथ बक्सर-कोइलवर तटबंध में मरचइया एवं बरसिंघा टोला गांव के समीप स्लुईश गेट लगाने का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते बांध के दक्षिणी इलाके में बाढ़ का पानी हमेशा किसानों के लिए परेशानी का सबक बना रहता है।
विधायक निधि से हुए कार्य
वित्तीय वर्ष 2021-22 31 योजनाएं 74,98,706 रुपये l वित्तीय वर्ष 2022-23 122 योजनाएं 2,38,32,258 रुपये l वित्तीय वर्ष 2023-24 122 योजनाएं 4,22,53,132 रुपये l वित्तीय वर्ष 2024-25 166 योजनाएं 4,04,49,991 रुपये l वित्तीय वर्ष 2025-26 52 योजनाएं 1,87,66,757 रुपये
विधायक के कार्यकाल में हुए कार्य
- श्रीत्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय l जादोपुर में आईटीआई के भवन का निर्माण l
- विभिन्न सड़कों का निर्माण l
- जवइनिया गांव के कटाव पीड़ितों को भूमि का आवंटन व गंगानदी पर कटाव निरोधक ठोकर का निर्माणl
- धर्मावती नदी पर हिरखी पिपरा व सहजौली के बीच विधायक निधि से पुलिया का निर्माण l
- दामोदरपुर, लालू के डेरा, बरजा व लक्षुटोला के बीच पुल का निर्माण, ईश्वरपुरा भागड़ पर निर्माणाधीन सेतु।
कार्य जो नहीं हो सके पूरे
- सड़क संपर्क से नहीं जुड़ पाया बहोरनपुर पंचायत का गोविंदपुर गांव l
- शाहपुर नगर पंचायत को नहीं मिल सका जलजमाव से निजात l
- शाहपुर, बिहिया, बेलवनिया व करनामेपुर बाजार से अतिक्रमण l
- क्षेत्र में जंगली सुअर, नीलगाय व बंदरों का है आतंक l
- शाहपुर व बिलौटी के मध्य अवस्थित प्राचीन कुंडवा शिवमंदिर व शिवपुर घाट नहीं बन सका पर्यटन स्थल
शाहपुर विधानसभा
मतदान केंद्र | 323 |
कुल मतदाताओं की संख्या | 3,25,805 |
पुरुष मतदाताओं की संख्या | 1,72,305 |
महिला मतदाताओं की संख्या | 1,53,493 |
थर्ड जेंडर मतदाता | 7 |
पिछले पांच वर्षों के दौरान विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है जो बेहद जरूरी थे। इसके साथ ही जो ऐसे गांव जो छूट गए थे वहां पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। विधानसभा के लगभग सभी गांव सड़क संपर्क से जुट गए हैं। दर्जनों नए सड़कों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही पहले से बने हुए सड़कों का मरम्मती कार्य भी इस दौरान कराया गया। वहीं बहुत सारे गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया गया है।
राहुल तिवारी, विधायक, शाहपुर, विधानसभा।
अपने कार्यकाल के दौरान विधायक द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया, जिससे आमजनता के जीवन में किसी प्रकार से बदलाव हो पाए। इस दौरान क्षेत्र में जात-पात का भेदभाव उत्पन्न कर दिया गया है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अपनी योजना बता कर श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है।
शोभा देवी, निकटतम प्रतिद्वंद्वी।
विकास कहां हुआ है रोजगार नहीं है लोग लगातार रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं व शिक्षा के पलायन कर रहे हैं। कुछ चहेते लोगों तक बाली-गली व चबूतरा बनवाना ही विकास है। यहां सोच में ही विकास नहीं है, जनता को सिर्फ ठगा जा रहा है।
विनय कृष्ण मिश्र, नेता, जन सुराज।
जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास हुआ है। हर वर्ग व हर समाज के लिए विकास के कार्य हुए हैं। पुल-पुलिया, सड़क, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान बने हैं, क्या यह विकास नहीं है। नजर बदलने की जरूरत है, आपको हर तरफ विकास दिखेगा।
शिवप्रसन्न यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष।
राजनीतिक परिदृश्य
विधानसभा की सियासत विधायक राहुल तिवारी को विरासत से मिली है। इनकी तीन पीढ़ियों ने विधानसभा क्षेत्र से करीब 36 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। उनके पिता और राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राहुल तिवारी पिछले दस वर्षों से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
क्षेत्र को मिले कॉलेज और आईटीआई भवन
दियारांचल क्षेत्र के गौतम नगर में श्रीत्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बिहिया के जादोपुर में आईटीआई भवन का निर्माण बड़ी उपलब्धि है। लेकिन शाहपुर व बिहिया नगर पंचायत में जलजमाव की स्थिति बहुत ही भयावह है। बरसात में कई इलाकों से पंपसेट से पानी निकालना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।