Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: आरा में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर! शाहपुर व करनमेपुर में कराई गई माइकिंग

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    शाहपुर नगर पंचायत और करनामेपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने मुनादी कराई है। अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के भीतर सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा। अंचलाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, शाहपुर(आरा)। शाहपुर नगर पंचायत एवं करनामेपुर बाजार से जल्द अतिक्रमण हटाने के लेकर प्रशासन द्वारा माइकिंग कराया गया।

    जिसके माध्यम से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालो से अपील किया गया कि 24 घंटे के भीतर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लिया जाए अन्यथा प्रशासन द्वारा प्रतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों से ही उसकी भरपाई की जाएगी।

    इसकी जानकारी अंचलाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच 84, सरना-भरौली रोड तथा शाहपुर-बनाही रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग कराया गया।

    वहीं, करनामेपुर बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कराया गया है। ताकि जो भी अतिक्रमण किए हुए हैं उनके द्वारा जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लिया जाए।

    विदित हो कि अतिक्रमण हटाओ महाअभियान के तहत शाहपुर एवं करनामेपुर बाजार क्षेत्र से जल्द अतिक्रमण हटाने की बातें कही जा रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए शस्त्र पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें