Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    12 साल बाद बतौर एसपी जिले में सेवा देंगे संजय

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 11:23 PM (IST)

    2012 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह भोजपुर जिले के 101 वें नए एसपी होंगे। राज्य सरकार ने बतौर एसपी उनकी पदस्थापना यहां की है। इससे पूर्व वे मद्यनिषेध विभाग में बतौर एसपी कार्यरत थे। जबकि यहां कार्यरत आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मद्यनिषेध विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    Hero Image
    12 साल बाद बतौर एसपी जिले में सेवा देंगे संजय

    आरा (भोजपुर) । 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह भोजपुर जिले के 101 वें नए एसपी होंगे। राज्य सरकार ने बतौर एसपी उनकी पदस्थापना यहां की है। इससे पूर्व वे मद्यनिषेध विभाग में बतौर एसपी कार्यरत थे। जबकि, यहां कार्यरत आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मद्यनिषेध विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। जुलाई 2021 में बतौर एसपी यहां उनकी पदस्थापना हुई थी। महज दस महीना ही वे यहां सेवा दे सके। हालांकि, गुम हुए और चोरी के मोबाइल और बाइक लोगों को सुपुर्द कर आम लोगों में खास जगह बनाई थी। आइपीएस संजय कुमार सिंह पूर्व में भी बतौर डीएसपी यहां कार्यरत रहे थे। साल 2010-11 में ग्रामीण डीएसपी के पद पर सेवा दी थी। मूल रूप से यूपी के बलिया जिला निवासी संजय सिंह विभाग में अपनी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर जाने जाते हैं। लंबे समय तक एसटीएफ में भी रहे थे। बताते चलें कि भोजपुर में हाल के दिनों में ताबड़तोड़ एसपी का तबादला किया जा रहा है। सितंबर 2018 के बाद से अबतक जिले के पांच एसपी का तबादला किया जा चुका है। इनमें आदित्य कुमार महज नौ माह, तो सुशील कुमार 15 माह तक एसपी रहे। जिले की विधि-व्यवस्था पर इसका प्रतिकूल असर की बात कही जा रही है। राकेश दुबे 99 दिन ही रहे थे। बता दें कि सितंबर 2018 में जिले के एसपी रहे अवकाश कुमार का तबादला किया गया था। उनके बदले आदित्य कुमार को नया एसपी बनाया गया। मई 2019 में आदित्य कुमार को हटा कर सुशील कुमार को एसपी बना दिया गया। 15 माह बाद सुशील कुमार का भी तबादला कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें