Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: 80 बालू स्टाक से शुरू होगी बिक्री, मूल्य बोर्ड लगाना अनिवार्य; सड़क पर पानी छिड़काव जरूरी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:52 PM (IST)

    नदियों से बालू खनन बंद होने के बाद बालू स्टाक से बिक्री शुरू की जाएगी। खनन विभाग के द्वारा 80 बालू स्टाक पर लगभग 1.20 लाख एमटी बालू का स्टाक किया गया है। बालू स्टाक से बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    80 बालू स्टाक से शुरू होगी बिक्री। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में सोमवार से नदियों से बालू खनन बंद होने के बाद बालू स्टाक से बिक्री शुरू की जाएगी। जिले में खनन विभाग के द्वारा 80 बालू स्टाक पर लगभग 1.20 लाख एमटी बालू का स्टाक किया गया है। इस बार बालू बिक्री के दौरान सभी प्रकार के नियमों को कड़ाई से लागू करने का निर्देश विभाग ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर खनन कार्यालय के द्वारा सभी बालू ठीकेदारों को नोटिस भेजते हुए चेतावनी दे दी गई है। उनके द्वारा बालू स्टाक से बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। दिए गए निर्देश में कहा गया है कि किसी भी बालू स्टाक से बगैर मूल्य बोर्ड लगाए बालू की बिक्री नहीं करना है।

    इसके साथ ही केवल चालान से ही बालू की बिक्री करने के साथ उसका वजन कराना अनिवार्य है। दूसरी तरफ सड़क या आसपास बालू स्टाक से परिवहन के दौरान धूल उड़ने की स्थिति में पानी का छिड़काव करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही स्टाक के पास बोर्ड पर ठेकेदार का नाम और मोबाइल नंबर समेत कई अन्य प्रकार के खनन नियमों का पालन करना जरूरी बताया गया है। ऐसा नहीं करने पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

    दो से तीन लग सकता है स्टाक से बिक्री शुरू होने में

    भोजपुर जिले में बालू स्टाक से बिक्री शुरू होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। वैसे खनन विभाग के द्वारा 16 जून से बालू बिक्री शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु विभागीय कागजी कार्रवाई और ड्रोन से बालू की मापी रविवार की देर रात तक चल रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

    पर्याप्त मात्रा में नहीं कट रहे चालान, सैकड़ों ट्रक फंसे

    भोजपुर जिले में दो-तीन दिनों से खनन विभाग का नेटवर्क (एनआईसी) सही ढंग से कार्य नहीं करने के कारण बालू का चालान कटने में काफी विलंब हो रहा है। विभागीय इस लापरवाही के कारण बालू घाटों पर 1000 से ज्यादा ट्रक बालू लेने के लिए फंसे हुए हैं।

    दूसरी तरफ रविवार की रात से चालान कटना बंद होने के कारण इन सबों के लिए संकट का समय उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने डीएम समेत खनन विभाग के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।