Bihar: आरा में निजी अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद हंगामा, आरोप- डॉक्टर के बदले कंपाउंडर कर रहा था इलाज
आरा के टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव लेकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों और कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मासूम की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।
जागरण संवाददाता, आरा। टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान बच्ची की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
हंगामे के दौरान परिजनों ने मृत बच्ची के शव को महावीर टोला स्थित सड़क पर बीचो-बीच रख रोड जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
इधर, सड़क सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बच्ची के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। मृत बच्ची पांच वर्षीय शिवानी कुमारी नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी अजय कुमार की बेटी थी।
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर भड़के
मृत बच्ची के बड़े पापा नागदेव पासवान ने बताया कि बच्ची की अचानक अधिक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया था।
इस दौरान दलाल ने परिजनों को झांसा देकर उन्हें महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में लाया गया, जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था।
आरोप है कि इसके बाद निजी अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर ने बोला कि पैसा जमा कीजिए। जिसके बाद स्वजनों ने आठ हजार रुपये जमा किया। पैसा जमा करने के बाद परिजन लगातार अपनी बच्ची की हाल जानने के लिए उनसे पूछ रहे थे।
परिजनों का कहना है कि कंपाउंडर यहीं जवाब दे रहा था कि आपकी बच्ची बिल्कुल ठीक है और 24 घंटे के अंदर बच्ची आपके घर सही सलामत जाएगी।
डॉक्टर के बदले कंपाउंडर कर रहा था इलाज
आरोप है कि उसका इलाज सिर्फ कंपाउंडर ही कर रहा था। एक भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। इस बीच शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर मृत बच्ची के बड़े पापा नागदेव पासवान ने निजी क्लिनिक में मौजूद उक्त कंपाउंडर और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
आंगनबाड़ी में पढ़ती थी मासूम
मृत बच्ची अपने तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थी। वो आंगनबाड़ी में पढ़ती थी। मृत बच्ची के परिवार में मां प्रियंका देवी और दो बहन मधु कुमारी और रिया कुमारी है। इस घटना के बाद बच्ची की मां प्रियंका देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।