Move to Jagran APP

RAW Chief Ravi Sinha: बिहार के लाल रवि सिन्‍हा का आरा के MP बाग में है पुश्‍तैनी घर, ऐसा दिखता है 'नर्बदा भवन'

Raw Chief IPS Ravi Sinha Ancestral House In Ara रॉ के नए चीफ रवि सिन्हा मूल रूप से भोजपुर जिले के आरा शहर के मूल निवासी हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा आरा शहर के एमपी बाग के रहने वाले हैं।

By Deepak SinghEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 20 Jun 2023 01:31 AM (IST)Updated: Tue, 20 Jun 2023 01:31 AM (IST)
आरा के लाल रवि सिन्‍हा का शहर के MP बाग में है पुश्‍तैनी घर, ऐसा दिखता है 'नर्बदा भवन'

आरा, जागरण संवाददाता: रॉ के नए चीफ रवि सिन्हा मूल रूप से भोजपुर जिले के आरा शहर के रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा आरा शहर के एमपी बाग के मूल निवासी हैं। इनके पिता स्‍व. नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा धनबाद में प्रोफेसर थे।

loksabha election banner

झारखंड के धनबाद से रिटायर्ड होने के बाद पत्नी के साथ आरा के एमपी बाग, पत्थरवाली गली में स्थित अपने पुश्तैनी मकान में ही रहते थे। इस दौरान आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा का भी अक्सर आरा आना जाना होता था।

चचेरे भाई ने बताई रॉ चीफ की पढ़ाई की जर्नी

इधर, उनके चचेरे भाई सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दीपक सिन्हा उर्फ आनंद मोहन ने बताया कि बड़े भाई रवि सिन्हा की स्कूली शिक्षा 10वीं तक धनबाद में हुई है। आगे की पढ़ाई रांची, हजारीबाग व दिल्ली से हुई है। उन्‍हाेंने स्‍नातक हजारीबाग से ही किया था। वर्तमान में परिवार दिल्ली में ही रहता है।

आईपीएस अधिकारी के पिता स्व.नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा के निधन के बाद उनकी मां आशा लता भी दिल्ली में ही रहती हैं। रॉ चीफ दो भाई और दो बहन हैं, उनके एक भाई सुदीप बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में व्यवसाय करते हैं। उनकी एक बहन शादी के बाद परिवार संग अमेरिका में रहती हैं।

दस साल पूर्व आए थे आरा

वे दस साल पूर्व एमपी बाग आरा अपने घर आए थे, उनके उसी मकान के हाते में उनके चचेरे भाइयों का भी परिवार रहता है, उनका आवास पुरानी पुलिस लाइन के पुलिस क्लब से सटा हुआ है और यहां से शुरू होने वाली पत्थरवाली गली में प्रवेश करते ही उनके घर का मुख्य प्रवेश द्वार है।

इनके पिता जब रिटायर होकर आरा आए तो अपने पुश्तैनी मकान का नाम नर्बदा भवन रखा था। आरा के इस लाल के नए रॉ चीफ बनने पर एमपी बाग आरा सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।

वार्ड पार्षद पति लल्लू कुमार ने बताया कि मोहल्ले के लाल के रॉ चीफ बनने पर सभी लोगों में हर्ष है। उन्होंने पूरे भोजपुर ही नहीं, बल्कि बिहार का मान बढ़ाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.