Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की नई पहल, ट्रेनों में खाली बर्थ की जानकारी फेसबुक पर होगी साझा; टीटीई की मनमानी पर लगेगी रोक

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 12:48 PM (IST)

    Bihar Railway अब फेसबुक के माध्यम से खाली बर्थ की जानकारी हासिल की जा सकेगी। हाजीपुर रेलवे जोन के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है। पटना राजेंद्रनगर दानापुर सहित आरा तक से खुलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस फेसबुक के माध्यम से भी पता लगाया जा सकेगा ।

    Hero Image
    रेलवे की नई पहल, ट्रेनों में खाली बर्थ की जानकारी फेसबुक पर होगी साझा; टीटीई की मनमानी पर लगेगी रोक

    जागरण संवाददाता, आरा। हाजीपुर रेलवे जोन के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों में अब फेसबुक के जरिए खाली बर्थ की जानकारी दी जाएगी। चार घंटे पहले ट्रेन की खाली सीटों के बारे में यात्रियों को घर बैठे पता चल जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद जो खाली सीटें होती हैं, उन्हें अलॉट किया जाता है। आज का आरक्षण रिजर्वेशन ऑनलाइन नहीं होता और इसके लिए स्टेशन पर बने आज का आरक्षण काउंटर पर जाना पड़ता है।

    फेसबुक के माध्यम से मिलेगी जानकारी

    दानापुर रेल मंडल से शुरू होने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस बताने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर सहित आरा तक से खुलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस फेसबुक के माध्यम से भी पता लग पाएगा।

    रेलवे के द्वारा फेसबुक पर स्टेटस बताते हुए जारी करेंट सीट

    करंट रिजर्वेशन उसी स्टेशन से कराया जा सकता है, जहां से ट्रेन खुलती है। साथ ही ट्रेन लेट होने पर लेट का पता लग जाएगा कि किस स्टेशन से यह ट्रेन गुजर रही है। रिजर्वेशन का स्टेटस फेसबुक पर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद जो सीटें सभी क्लास की खाली रह गई हैं। उनकी पूरी जानकारी मोबाईल फोन के स्क्रीन पर आ जाएगी।

    करंट टिकट और तत्काल रिजर्वेशन टिकट में अंतर

    आज का आरक्षण करंट टिकट और तत्काल रिजर्वेशन टिकट में अंतर होता है। तत्काल का टिकट ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले बुक करा सकते हैं। वहीं, करंट के लिए उस ट्रेन के चार्ट बनने का इंतजार करना होता है। चार्ट बनने के बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनका आज का आरक्षण करंट रिजर्वेशन होता है।

    रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद यात्री मान लेते हैं, कि अब उस ट्रेन में रिजर्वेशन का कोई चांस नहीं है। रिजर्वेशन चार्ट आमतौर पर ट्रेन के डिपार्चर टाइम से चार घंटे पहले तैयार होता है। इसके बाद भी यदि करंट का स्टेटस ऑनलाइन पता चल जाए तो लोग आराम से स्टेशन जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। इससे रनिंग ट्रेन में टीटीई की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा।

    ये भी पढ़ें -

    मच्‍छर भगाने के लिए अंडे के कैरेट में लगाई थी आग, जलकर भस्‍म हो गए बाप-बेटे; वीभत्‍स अग्निकांड से सकते में आई पत्‍नी

    Bihar Pollution: बिहार में आरा की हवा हुई सबसे जहरीली, नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी