भोजपुर की चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी पर छापेमारी, विक्रय पर लगी रोक
चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी में जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।छापेमारी में जांच के दौरान 15 औषधियों का क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा अनुसूची एच-1 के तहत खुदरा दवाओं के विक्रय का संधारण नहीं किए जाने की पुष्टि होने के बाद उक्त दवा दुकान में तत्काल प्रभाव से विक्रय पर रोक लगा दी गई।
जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। स्थानीय धर्मन चौके के समीप स्थित शहर की चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी में जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी में जांच के दौरान 15 औषधियों का क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा अनुसूची एच-1 के तहत खुदरा दवाओं के विक्रय का संधारण नहीं किए जाने की पुष्टि होने के बाद उक्त दवा दुकान में तत्काल प्रभाव से विक्रय पर रोक लगा दी गई।
जांच टीम से मिली जानकारी के मुताबिक दवा दुकान से दो संदिग्ध औषधियों का नमूना संग्रह किया गया, जिसे जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशााला भेजा जाएगा। जांच टीम में शामिल औषधि निरीक्षक भोजपुर बृजमोहन प्रसाद, राकेश कुमार, उमा कुमारी एवं राजनंदिनी ने बताया कि इस मामले में सौंपे जा रहे प्रतिवेदन के आधार पर दवा दुकानदार के खिलाफ ड्रग कास्मेटिक एक्ट 1940 के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अवैध दवा दुकानों के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।