Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर की चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी पर छापेमारी, विक्रय पर लगी रोक

    चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी में जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।छापेमारी में जांच के दौरान 15 औषधियों का क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा अनुसूची एच-1 के तहत खुदरा दवाओं के विक्रय का संधारण नहीं किए जाने की पुष्टि होने के बाद उक्त दवा दुकान में तत्काल प्रभाव से विक्रय पर रोक लगा दी गई।

    By Arun Prashad Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    आरा की चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी पर हुई छापेमारी

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। स्थानीय धर्मन चौके के समीप स्थित शहर की चर्चित दवा दुकान जैन एण्ड कंपनी में जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी में जांच के दौरान 15 औषधियों का क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा अनुसूची एच-1 के तहत खुदरा दवाओं के विक्रय का संधारण नहीं किए जाने की पुष्टि होने के बाद उक्त दवा दुकान में तत्काल प्रभाव से विक्रय पर रोक लगा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच टीम से मिली जानकारी के मुताबिक दवा दुकान से दो संदिग्ध औषधियों का नमूना संग्रह किया गया, जिसे जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशााला भेजा जाएगा। जांच टीम में शामिल औषधि निरीक्षक भोजपुर बृजमोहन प्रसाद, राकेश कुमार, उमा कुमारी एवं राजनंदिनी ने बताया कि इस मामले में सौंपे जा रहे प्रतिवेदन के आधार पर दवा दुकानदार के खिलाफ ड्रग कास्मेटिक एक्ट 1940 के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    अवैध दवा दुकानों के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।