जलेबी की दुकान से MLC का सफर: बालू के धंधे ने बनाया 'सेठ'; जानिए- कैसे इनकम टैक्स की रडार पर आए राधा चरण सेठ

राधा चरण साह सेठ के पास 70 के दशक में कारोबार के नाम पर एक मिठाई की दुकान थी। 2015 में उन्होंने पहली बार एमएलसी का चुनाव लड़ा। बालू के कारोबार ने उन्हें करोड़पति बना दिया। आइए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।