Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, आरा में कार से उतरते समय धक्का-मुक्की में लगी चोट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    आरा में बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चोटिल हो गए। वाहन से उतरते समय धक्का-मुक्की में उनके सीने में गंभीर चोट लगी। पसली में दर्द होने के कारण वे सभा को संबोधित किए बिना ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पीके को पटना रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, आरा में कार से उतरते समय धक्का-मुक्की में लगी चोट

    जागरण संवाददाता, आरा। रमना मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर समर्थकों की भीड़ में धक्का-मुक्की से चोटिल हो गए। इस दौरान जिस वाहन में वे सवार थे, उसके दरवाजे से ही टकराने की वजह से उनके सीने में चोट लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर चढ़ते समय उन्हें ज्यादा दर्द का अहसास हुआ तो वह सीने पर हाथ रख वहीं बैठ गए। इसके बाद उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सीटी स्कैन के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां से वे बिना सभा को संबोधित किए पटना रवाना हो गए।

    उनके स्टेडियम के बाहर मैदान में वाहन से उतरने समय उनसे मिलने के लिए भीड़ जमा हो गई और धक्का मुक्की होने लगी। चोट लगने के बावजूद वे मंच पर पहुंच गए, लेकिन दर्द से परेशानी बढ़ने लगी। दूसरी ओर मंच से कहा जा रहा था कि वे जल्द सभा को संबोधित करेंगे।

    इधर, वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उपस्थित लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई। मंच पर 27 मिनट रहने के बाद समर्थकों की मदद से नीचे उतरे और वाहन पर बैठकर इलाज कराने के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में गए।

    प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। उन्हें फर्स्ट एड देने वाले डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल है। दो, तीन दिन आराम के बाद स्वस्थ हो जाएंगे।

    प्रशांत किशोर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रमना मैदान में अपराह्न साढ़े तीन बजे सभा को संबोधित करना था, लेकिन वे शाम करीब छह बजे पहुंचे। जन सुराज के समर्थकों ने बताया कि उन्हें वीर कुंवर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने से पहले रोड शो करना था, लेकिन वे यहां विलंब से पहुंचने के कारण रमना मैदान तक अपने वाहन से पहुंचे।

    प्रशांत किशोर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दोपहर 12 बजे से इंतजार कर रहे थे। मैदान से बाहर समर्थकों के अभिवादन स्वीकार करने के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकले। रोड शो के दौरान महिला समर्थकों ने प्रशांत किशोर को माला पहनाकर अभिवादन कर रही थीं।

    इसी बीच कुछ महिलाएं भीड़ के कारण गिरने लगी तो प्रशांत किशोर ने बचाने का प्रयास किया और उसी में उन्हें चोट लग गई। इधर, सभास्थल पर देरी से आने के कारण दूर-दराज से उन्हें सुनने के लिए आने वाले पहले ही जाने लगे थे।