Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Howrah Delhi Poorva Express: अब नई दिल्ली स्टेशन नहीं जाएगी पूर्वा एक्सप्रेस, रेलवे ने लिया अहम फैसला

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:04 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस अब 15 अगस्त से नई दिल्ली स्टेशन नहीं जाएगी। हावड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदल दिया गया है और अब यह शकूरबस्ती से चलेगी। नई दिल्ली स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है जिसका उद्देश्य स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना है।

    Hero Image
    पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली के बजाए शकूरबस्ती तक जाएगी

    जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से नई दिल्ली नहीं जाएगी। हावड़ा और दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12303/12304 और 12381/12382) का स्टेशन टर्मिनल स्टेशन बदलने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की जगह शकूरबस्ती से चलेगी। नई दिल्ली स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य होना है। इसके लिए नॉर्थ रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों को नई दिल्ली से दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

    इसमें आरा से होकर गुजरने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी शामिल है। नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को बेहतर और ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मेगा पुनर्विकास योजना पर काम शुरू होना है।

    आरा के रास्ते नई दिल्ली तक अमृत भारत का परिचालन जल्द

    दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना से नई दिल्ली तक जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। इसका ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगा और यहां के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। परिचालन शुरू करने के लिए नई रैक आ गई है।

    बीते मंगलवार को आरा से मोकामा के बीच नई रैक का ट्रायल लिया गया। इसके बाद राजेन्द्र नगर के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भेज दिया गया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 18 जुलाई को चंपारण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा इस नई नवेली ट्रेन को पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना किया जा सकता है।

    हालांकि, रेलवे बोर्ड व पूर्व मध्य रेल के द्वारा अभी इसकी विस्तृत समय-सारणी जारी नहीं की गई, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नई अमृत भारत एक्सप्रेस की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

    अमृत भारत ट्रेन सामान्य एवं स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को तेज गति से यात्रा कराने के लिए डिजाइन की गई है और गंतव्य स्थान पर पहुंचने में यह कम समय लेती है। इस ट्रेन के खुलने से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला, श्रमजीवी एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव कुछ कम होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन में यात्रा के दौरान अब WhatsApp पर कीजिए शिकायत, रेलवे ने जारी किया चैटबॉट नंबर

    comedy show banner
    comedy show banner