Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो करना है कर लो, हम समझ लेंगे', आरा में पुलिसकर्मी ने बाइक चालक को जड़े कई थप्पड़

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    आरा बस स्टैंड के समीप पुलिसकर्मी द्वारा बाइक चालक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रकाश ने भोजपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिसकर्मी ने बिना किसी उकसावे के उसे थप्पड़ मारे और शिकायत करने पर बेखौफ जवाब दिया। पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। आरा बस स्टैंड के समीप जाम खुलवा रहे एक पुलिसकर्मी द्वारा एक बाइक चालक को सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।

    पीड़ित चरपोखरी निवासी प्रकाश ने इस घटना के बाद भोजपुर पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस अधीक्षक राज ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    प्रकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वे अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी जाम में फंसे लोगों को निकालने में लगे एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और बिना किसी उकसावे या गलती के भीड़ के सामने ही कई थप्पड़ जड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब प्रकाश ने पुलिसकर्मी से मारने की वजह पूछी, तो जवाब में उसे दोबारा थप्पड़ मारा गया।

    इस अमानवीय व्यवहार से आहत प्रकाश ने जब पुलिसकर्मी से कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेंगे, तो पुलिसकर्मी ने बेखौफ होकर कहा कि जो करना है कर लो, हम समझ लेंगे।