Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के लिए खिलाड़ियों ने ठंड में बहाया पसीना

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 11:01 PM (IST)

    कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के खेल कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को वीर कुंवर सिंह रमना मैदान समेत अन्य स्थानों पर खेल प्रतियोगिता को लेकर काफी गहमा-गहमी रही। बारिश के कारण बढ़ी ठंड के बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा था। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

    Hero Image
    जीत के लिए खिलाड़ियों ने ठंड में बहाया पसीना

    जागरण संवाददाता, आरा : कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के खेल कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को वीर कुंवर सिंह, रमना मैदान समेत अन्य स्थानों पर खेल प्रतियोगिता को लेकर काफी गहमा-गहमी रही। बारिश के कारण बढ़ी ठंड के बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा था। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एथलेटिक्स बालक-बालिका, कबड्डी बालिका, खो-खो बालक-बालिका, वालीबाल बालक-बालिका की प्रतियोगिता होगी। कबड्डी बालक रमना मैदान, फुटबाल महाराजा, कुश्ती एचएन क्षत्रिया प्लस टू विद्यालय में आयोजित किया गया। लगभग 2000 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा शिव नारायण पाल, श्रीकांत पांडेय, संजीव कुमार, प्रेम प्रियदर्शी, कृष्ण कुमार, अविनाश भास्कर, कुमार विजय, कुमार मंगलम, नीरज कुमार सिंह, क्रिकेट एकाडमी भोजपुर, भोजपुर तीरंदाजी एकाडमी, भोजपुर जूडो एकाडमी समेत अन्य खिलाड़ियों व सहयोगियों की अहम भूमिका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3000 मीटर दौड़ में जय बहादुर सिंह अव्वल

    3000 मीटर बालक अंडर- 17 में जय बहादुर सिंह हरि नारायण प्लस टू वि. शाहपुर प्रथम, दीपक कुमार सर्वोदय प्लस टू विधालय पीरो द्वितीय, रंजन कुमार केशरी प्लस टू उच्च विद्यालय कंडारी तृतीय, अंडर-17 बालिका में अंजली कुमारी एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय संदेश प्रथम प्राप्त किया। अंडर-19 में 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकित सिंह एसबीएसबी उच्च विद्यालय कसाप प्रथम, सरोज कुमार उपाध्याय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय संदेश द्वितीय, पंकज कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया चौरास्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रानी कुमारी एसएस प्लस टू विद्यालय संदेश प्रथम व जूली कुमारी एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय संदेश द्वितीय, अंडर-14 में 600 मीटर बालक वर्ग में सुजीत कुमार प्लस टू एचडी राय बिहिया चौरस्ता प्रथम, राय पाण्डेय मध्य विद्यालय संदेश द्वितीय, सोनू कुमार प्लस टू विद्यालय जोगटा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर बालिका में खुशी कुमारी उम वि. पचैना बाजार प्रथम, अंजली कुमारी अमीरचंद उच्च विद्यालय द्वितीय, रिया कुमारी भगिनी निवेदिता तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    800 मीटर में नेहा कुमारी प्रथम

    अंडर-17 के 800 मीटर बालक वर्ग में आकाश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मणपुर प्रथम, दीपक कुमार एसभी प्लस टू विद्यालय पीरो द्वितीय, राहुल यादव एचडी राय प्लस टू विद्यालय बिहिया चौरास्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 के 800 मीटर बालिका में नेहा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय कड़ारी प्रथम, काजल कुमारी एसएसआर जी हरिगांव द्वितीय, विक्की कुमारी एसएसआर जी हरिगांव तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर- 19 के 800 मीटर बालक में राज यादव प्रथम, ज्योति प्रकाश द्वितीस, अरबाज आलम तृतीय स्थान पर जेवलिन थ्रो में रोहित प्रथम

    जेवलिन थ्रो अंडर-17 बालक में रोहित कुमार, नसरतपुर प्रथम, प्रीतम कुमार सिंह, सम्भावना आवासीय विद्यालय द्वितीय, दीपक राय, सम्भावना आवासीय विद्यालय तृतीय प्राप्त किया। अंडर- 19 बालक में रौशन कुमार सर्वोदय प्लस टू स्कूूल पिरौंटा 25.60 मीटर भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 बालिका वर्ग में काजल कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगा प्रथम, अंशु कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वितीय व जश्वी सिंह माउंट लिट्रा जी स्कूल तृतीय स्थान पर रही।

    लंबी कूद में सुल्ताना बानो ने मारी बाजी

    लंबी कूद बालक वर्ग अंडर-19 में राहुल रंजन प्रथम, मिठ्ठू कुमार द्वितीय व रुपेश तिवारी तृतीय, अंडर-14 बालिका खुशी कुमारी प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय व शोभा कुमारी तृतीय स्थान, बालिका वर्ग अंडर-17 में सुल्ताना बानो प्रथम, मैम्सी कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय स्थान, अंडर- 14 बालक में रितिक सिंह प्रथम, वैभव राज द्वितीय, आदर्श कुमार तृतीय स्थान, बालक वर्ग अंडर-17 में सुनील पाल प्रथम, चन्दन कुमार द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    कबड्डी में डा. नेमीचंद शास्त्री स्कूल बना विजेता

    कबड्डी अंडर-17 बालिका में एसबीएसबी उच्च विद्यालय कसाप विजेता व उच्च विद्यालय जादोपुर उपविजेता, अंडर-14 डा. नेमीचंद शास्त्री विजेता व उच्च विद्यालय जलपुरा उपविजेता बना। खो-खो अंडर-14 बालक में राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय मौलाबाग विजेता व मां मैत्रायणी योगिनी उपविजेता, बालिका वर्ग अंडर-14 में डा. नेमीचंद शास्त्री विजेता व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरसण्डा उपविजेता, अंडर-17 बालिका में डा. नेमीचंद शास्त्री विजेता व श्री जैन कन्या पाठशाला उपविजेता, अंडर-17 बालक में राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय विजेता व हर प्रसाद जैन स्कूल उपविजेता बना। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में अपराह्न दो बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। बतौर आयोजन समिति के अध्यक्ष डीएम रोशन कुशवाहा मौजूद थे।

    comedy show banner