आरा में जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, रोड पर प्रदर्शन
सड़क जाम कर रहे मिल्की अनाईठ मोहल्ला के लोगों का कहना है कि पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके मोहल्ले भी भीषण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।सड़क जाम की सूचना पर नवादा थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के आरा शहर के बाजार समिति, ओवरब्रिज के समीप जलजमाव से आक्रोशित लोग बुधवार की सुबह सड़क पर उतर गए और ओवरब्रिज -जीरो माइल पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे मिल्की अनाईठ मोहल्ला के लोगों का कहना है कि पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके मोहल्ले भी भीषण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।
सड़क जाम की सूचना पर नवादा थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है। नगर निगम के अफसरों से भी बातचीत चल रही है। सड़क जाम के कारण परिचालन अवरूद्ध हो गया है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि मिल्की अनाईठ मोहल्ला वार्ड संख्या -42 मोहल्ला में नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। पहले भी वे ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। बावजूद उनकी समस्या पर आज तक गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।
बरसात के कारण और भी भयावह स्थिति हो गई है। जिसके कारण मोहल्ला वासी सुबह नौ बजे से ही सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाएगा तब तक वे हटेंगे नहीं। वे नगर निगम के अफसरों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इधर, सड़क जाम के कारण आरा-सासाराम और आरा-मोहनिया हाइवे पर भी परिचालन प्रभावित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।