Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, रोड पर प्रदर्शन

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    सड़क जाम कर रहे मिल्की अनाईठ मोहल्ला के लोगों का कहना है कि पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके मोहल्ले भी भीषण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।सड़क जाम की सूचना पर नवादा थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है।

    Hero Image
    आरा में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के आरा शहर के बाजार समिति, ओवरब्रिज के समीप जलजमाव से आक्रोशित लोग बुधवार की सुबह सड़क पर उतर गए और ओवरब्रिज -जीरो माइल पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे मिल्की अनाईठ मोहल्ला के लोगों का कहना है कि पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके मोहल्ले भी भीषण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क जाम की सूचना पर नवादा थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है। नगर निगम के अफसरों से भी बातचीत चल रही है। सड़क जाम के कारण परिचालन अवरूद्ध हो गया है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि मिल्की अनाईठ मोहल्ला वार्ड संख्या -42 मोहल्ला में नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। पहले भी वे ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। बावजूद उनकी समस्या पर आज तक गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।

    बरसात के कारण और भी भयावह स्थिति हो गई है। जिसके कारण मोहल्ला वासी सुबह नौ बजे से ही सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाएगा तब तक वे हटेंगे नहीं। वे नगर निगम के अफसरों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इधर, सड़क जाम के कारण आरा-सासाराम और आरा-मोहनिया हाइवे पर भी परिचालन प्रभावित हो गया है।