Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान खरीदारी शुरू, पहले दिन सहार में पांच एमटी हुई खरीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Dec 2017 08:01 PM (IST)

    भोजपुर । भोजपुर में धान अधिप्राप्ति मंगलवार को सहार प्रखंड से शुरू हो गया। सहार प्रखंड के ग

    धान खरीदारी शुरू, पहले दिन सहार में पांच एमटी हुई खरीद

    भोजपुर । भोजपुर में धान अधिप्राप्ति मंगलवार को सहार प्रखंड से शुरू हो गया। सहार प्रखंड के गुलजारपुर पैक्स ने पहले दिन धान क्रय का खाता खोलते हुए किसानों से पांच एमटी धान की खरीदारी किया। पैक्स समिति ने जल्द ही धान खरीद में तेजी आने की बात कही। जिले के अन्य किसी भी हिस्से में अभी धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित मानक से ज्यादा नमी होने के चलते अभी जिले में धान की खरीददारी गति नहीं पकड़ पा रही है। उन्होंने धान क्रय में जल्द ही तेज आने का संकेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में धान का उत्पादन ज्यादा हुआ है। जिले में रिकार्ड उत्पादन के बावजूद अभी तक धान खरीद में तेजी नहीं आई है। जिले में 1.11 लाख एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस साल में विगत वर्ष की तुलना में प्रति हेक्टेयर 6 ¨क्वटल अधिक धान का उत्पादान जिले में हुआ है। धान की खरीद के लिए व्यापार मंडल एवं पैक्स समिति को क्रय की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

    ---------------

    धान खरीद के लिए बनाए गए मापदंड

    - किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण

    - माप तौल यंत्र की व्यवस्था

    - नमी मापक यंत्र की व्यवस्था

    - प्रतिदिन ऑनलाइन किसानों की सूची को बेवसाइड व क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित करना

    - मापदंड के अनुरूप दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

    - विहित प्रक्रिया के तहत पंजी का संधारण

    - किसानों का 48 घंटे में भुगतान करना

    - धान खरीद को सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन प्रतिवेदन भेजना

    -----------------

    18761 किसानों ने कराया ऑनलाइन आवेदन

    धान की बिक्री के लिए जिले के 18761 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। अगिआंव से 1912, आरा से 476, उदवंतनगर से 1643, कोईलवर से 177, गड़हनी से 1275, चरपोखरी से 2164, जगदीशपुर से 1802, तरारी से 2134, पीरो से 3166, बड़हरा से 2, बिहिया से 1007, संदेश से 797 एवं सहार से 2099 किसानों ने धान की विक्री के लिए आवेदन किया है।

    ---------------

    बॉक्स

    --------------

    भोजपुर में इस वर्ष धान का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रति हेक्टेयर 6 ¨क्वटल ज्यादा उत्पादन हुआ है। पिछले साल 2016 में प्रति हेक्टेयर 50 ¨क्वटल धान का उत्पादान हुआ था जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर प्रति हेक्टेयर 56 ¨क्वटल पहुंच गया है। लिहाजा जिले में धान का उत्पादान बेहतर हुआ है।

    संजय नाथ तिवारी

    जिला कृषि पदाधिकारी

    भोजपुर।

    comedy show banner
    comedy show banner