Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हर थाने में होगा विजिटर रजिस्टर का संधारण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Apr 2021 11:08 PM (IST)

    भोजपुर के नए एसपी राकेश दुबे ने कहा कि अब हर थाने में विजिटर रजिस्टर (आगंतुक पंजी) का संधारण होगा।

    Hero Image
    अब हर थाने में होगा विजिटर रजिस्टर का संधारण

    आरा। भोजपुर के नए एसपी राकेश दुबे ने कहा कि अब हर थाने में विजिटर रजिस्टर (आगंतुक पंजी) का संधारण होगा। प्रतिदिन थानेदार उसकी समीक्षा करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी। वे भी खुद समय-समय पर थाना पहुंचकर विजिटर रजिस्टर का अवलोकन करेंगे। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे। नए एसपी रविवार को पुलिस कार्यालय में सभी थानेदारों के साथ बैठक कर रहे थे। एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि थानों में जो भी फरियादी जायेंगे उस रजिस्टर में उनका नाम-पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें। यह भी अंकित करें कि वे किस काम के लिए आये हैं। उन्होंने थानेदारों को पुलिसिग के साथ-साथ आम लोगों से अच्छे से व्यवहार करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस केन्द्र में पुलिस सभा का आयोजन किया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    पीड़ितों को बार-बार थाने का चक्कर लगवाने वाले पदाधिकारी नपेंगे

    एसपी ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया कि अगर पीड़ितों को बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ेगा तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत दी गई। उन्होंने किसी भी प्राथमिकी के बाद दो माह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की। एसपी ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने एवं गोली चलाने वालों को तत्काल चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिदिन बैंक चेकिग करने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि बैंक में जो भी संदिग्ध दिखाई दें उनकी तलाशी लें। बैंकों के बाहर खड़ी बाइक की जांच करें। ----

    थानों में होगा मोबाइल डायरी का संधारण

    एसपी ने कहा कि थानों में अब मोबाइल डायरी का भी संधारण होगा। जिसमें शहर के वार्ड सदस्य, पंचायत के मुखिया से लेकर सरपंच व गणमान्य नागरिकों से लेकर पुलिस मित्रों नंबर संधारित रहेगा। किसी भी तरह की घटना व सूचना को लेकर तत्काल उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर स्थिति का पता लगाया जाएगा। बैठक में आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत, पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद एवं जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन समेत सभी थानेदार व इंस्पेक्टर मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner