अब हर थाने में होगा विजिटर रजिस्टर का संधारण
भोजपुर के नए एसपी राकेश दुबे ने कहा कि अब हर थाने में विजिटर रजिस्टर (आगंतुक पंजी) का संधारण होगा।

आरा। भोजपुर के नए एसपी राकेश दुबे ने कहा कि अब हर थाने में विजिटर रजिस्टर (आगंतुक पंजी) का संधारण होगा। प्रतिदिन थानेदार उसकी समीक्षा करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी। वे भी खुद समय-समय पर थाना पहुंचकर विजिटर रजिस्टर का अवलोकन करेंगे। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे। नए एसपी रविवार को पुलिस कार्यालय में सभी थानेदारों के साथ बैठक कर रहे थे। एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि थानों में जो भी फरियादी जायेंगे उस रजिस्टर में उनका नाम-पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें। यह भी अंकित करें कि वे किस काम के लिए आये हैं। उन्होंने थानेदारों को पुलिसिग के साथ-साथ आम लोगों से अच्छे से व्यवहार करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस केन्द्र में पुलिस सभा का आयोजन किया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए।
----
पीड़ितों को बार-बार थाने का चक्कर लगवाने वाले पदाधिकारी नपेंगे
एसपी ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया कि अगर पीड़ितों को बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ेगा तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत दी गई। उन्होंने किसी भी प्राथमिकी के बाद दो माह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की। एसपी ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने एवं गोली चलाने वालों को तत्काल चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिदिन बैंक चेकिग करने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि बैंक में जो भी संदिग्ध दिखाई दें उनकी तलाशी लें। बैंकों के बाहर खड़ी बाइक की जांच करें। ----
थानों में होगा मोबाइल डायरी का संधारण
एसपी ने कहा कि थानों में अब मोबाइल डायरी का भी संधारण होगा। जिसमें शहर के वार्ड सदस्य, पंचायत के मुखिया से लेकर सरपंच व गणमान्य नागरिकों से लेकर पुलिस मित्रों नंबर संधारित रहेगा। किसी भी तरह की घटना व सूचना को लेकर तत्काल उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर स्थिति का पता लगाया जाएगा। बैठक में आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत, पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद एवं जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन समेत सभी थानेदार व इंस्पेक्टर मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।