जागरण संवाददाता, आरा/जगदीशपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर जिले में आने का कार्यक्रम एक बार फिर से तय हो गया है। वे छह सितंबर को जगदीशपुर में आएंगे। यहीं से पूरे जिले भर की एक सौ से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इन सभी योजनाओं में सड़क और पंचायती राज विभाग से जुड़ी हुई ज्यादा योजनाएं रहेगी। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सोमवार को तय होते ही जिला प्रशासन में इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है।
एक तरफ जहां डीएम विभागीय कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पंचायती राज विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी से फीडबैक लेने के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा कौन-कौन सी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कराया जाए इस पर चर्चा करते हुए उसे फाइनल किया जाएगा।
दूसरी तरफ चुनावी वर्ष होने के कारण ऊपरी आदेश के बाद जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों करने की तैयारी में लग चुका है।
सबसे ज्यादा जिस विभाग की योजनाएं होंगी, उसमें पथ निर्माण विभाग, आपदा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग, जीविका और खनन विभाग के द्वारा कराएं जा रहे कार्य शामिल होंगे।
वैसे राज्य मुख्यालय से सीएम के कार्यक्रम को लेकर लिखित आदेश नहीं आया है। पहले भी कई बार कार्यक्रम तय होने की सूचना मिलने के बाद विभिन्न विभिन्न कारणों से उनका कार्यक्रम नहीं हो पाया था। नाम नहीं बताने की शर्त पर पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम फाइनल है।
एमएलसी ने पदाधिकारी के साथ खेल मैदान का किया निरीक्षण
जगदीशपुर में संभावित कार्यक्रम को लेकर एमएलसी सह पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा ने जगदीशपुर के एसडीओ और डीएसपी के साथ हाई स्कूल खेल मैदान का निरीक्षण किया।
एमएलसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के यही आने के साथ जिले भर की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। - डीएम और एसपी ने देर शाम जगदीशपुर मैदान का किया निरीक्षण डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार की देर शाम जगदीशपुर पहुंचे।
वहां पर कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल खेल मैदान और हेलीपैड स्थल नया टोला बस पड़ाव मैदान का दोनों पदाधिकारी ने निरीक्षण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।