'ए भाई आप सबको बता दीजिए, सबका बचा काम होगा', CM नीतीश ने MLC कुशवाहा की ओर इशारा कर बढ़ाई सियासी हलचल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर के जगदीशपुर में लोगों को संबोधित करते हुए विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एमएलसी श्री भगवान कुशवाहा को आगे कर कहा कि सभी के लंबित कार्य पूरे किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और जनता से समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने राजद और कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा।

धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब उच्च विद्यालय जगदीशपुर मैदान में आम लोगों से संवाद कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करने के क्रम में अचानक कहा- ए भाई आप सबको बता दीजिए- सबका बचा काम भी होगा, कहते हुए एमएलसी श्री भगवान कुशवाहा को खड़ा किया।
मुख्यमंत्री के इतना कहते ही वहां मौजूद खचाखच भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके संदेश का जमकर समर्थन किया। मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया यह वाक्य भोजपुर की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा।
एक तीर से उन्होंने कई निशाने साधे। एक तरफ जहां वे बिहार और भोजपुर में विकास कार्यों की चर्चा कर रहे थे, उसी क्रम में अचानक कहने लगे कि जगदीशपुर या जिले के लोगों का कुछ और काम होना चाहिए तो जरूर बताइए।
इसी पर बगल में बैठे श्री भगवान कुशवाहा को उन्होंने खड़ा कर कहा कि ए भाई आप सबको बता दीजिए- जिनका बचा हुआ काम है, वह सब पास होगा और उसे कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस संबोधन को जहां एक तरफ शाहाबाद में एक बार फिर से श्री भगवान के बढ़ते रुतबे के रूप में देखा जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है।
दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्य और केंद्र से मिल रहे सहयोग की बदौलत बदला बिहार और रफ्तार पकड़े बिहार का हवाला दे बिहार की जनता से 225 सीट मांगने के साथ भोजपुर की सभी सातों सीटों को आम जनता से एनडीए के लिए मांगा।
कार्यकर्ता संवाद के दौरान दोनों बड़े नेताओं ने शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बहाने जमकर राजनीतिक तीर भी चलाए।
अधिकांश सभाओं में मौन धारण करने वाले सीएम जगदीशपुर में जमकर बोले
हाल के वर्षों में अधिकांश सभा में मुख्यमंत्री केवल शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ मौन धारण किए रहते हैं, परंतु जगदीशपुर की सभा में उन्होंने 10 मिनट से ज्यादा का संबोधन कर यहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। एक तरफ उन्होंने अपने विकास वाले कार्यों को गिनाया।
वहीं, दूसरी तरफ 2005 के पहले विकास नहीं करने के लिए राजद और कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही भविष्य में 2005 के पहले वाली सरकार के आने का भय दिखा जनता को सतर्क करते हुए अपने लिए वोट भी मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।