Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासरीगंज-सकडडी हाईवे पर मौत के गड्ढे! ट्रक फंसकर घंटों जाम, राहगीरों की जान पर खतरा

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    विभागीय लापरवाही के चलते नासरीगंज-सकडडी मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है। स्टेट हाईवे-81 पर गड्ढे होने और जल निकासी न होने से स्थिति गंभीर है। ट्रकों के फं ...और पढ़ें

    Hero Image

    नासरीगंज-सकडडी हाईवे पर मौत के गड्ढे

    संवाद सूत्र, संदेश(आरा)। विभागीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण नासरीगंज-सकडडी मुख्य सड़क की हालत लगातार बदतर होती जा रही है । स्टेट हाईवे-81 महत्वपूर्ण मार्ग कहीं गड्ढों में तब्दील हो चुका है तो कहीं नाला निर्माण के अभाव में सड़क पर बह रहे पानी ने इसे दो से तीन फीट तक गड्ढा हो गया है। हालात ऐसे हैं कि आए दिन भारी भरकम ट्रक गड्ढों में फंस जा रहे हैं, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बन जा रही है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर जाम लगने से आम राहगीरों के साथ-साथ छोटे वाहनों के चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक और ऑटो सवारों के लिए इस मार्ग से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। 

    सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे 

    थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव के पास सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जबकि रेपुरा शिव मंदिर के समीप बह रहे पानी ने सड़क को उखाड़ दिया हैं और वहां दो से तीन फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं । इसके अलावा फतेहपुर और नसरतपुर में भी कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं ।

    इस मार्ग से दिन-रात सैकड़ों बालू लदे ट्रकों के साथ-साथ सवारी गाड़ियों का आवागमन होता है, बावजूद इसके सड़क की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है । ट्रक चालकों का कहना है कि वे हर साल सरकार को भारी टैक्स अदा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही है ।

    शनिवार को एक सरकारी कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया से स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी बहने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इसको लेकर विभाग को अवगत करा जल्द मरम्मति कराने का आश्वाशन दिया ।