Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का नाम बदला

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jan 2019 06:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आरा: मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का नाम बदल गया है। अब यह बैंक दक्षिण बिहार ...और पढ़ें

    Hero Image
    मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का नाम बदला

    जागरण संवाददाता, आरा: मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का नाम बदल गया है। अब यह बैंक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय 1 जनवरी 2019 से लागू माना जाएगा। बैंक के स्थानीय क्षेत्रीय अधिकारी कुमार सतीश चन्द्र त्रिपाठी एवं मुख्य प्रबंधक उज्जवल प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक एवं यूको बैंक द्वारा प्रायोजित बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर दिया गया है। अब यह बैंक 01.01.2019 से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों बैंकों के विलय के बाद कुल 1078 के साथ यह बैंक भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक हो जाएगा। उक्त शाखाएं बिहार के अरवल, औंरगाबाद, भोजपुर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर एंव शेखपुरा में कार्य करेगी। द्वय अधिकारियों ने बताया कि बैं¨कग संबंधी सभी कार्य शाखा एवं क्षेत्रीय कार्यालय पूर्व की भांति ही कार्य करेगी। भोजपुर जिले में भी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की कुल 95 शाखाएं है, जो 01 जनवरी 2019 से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जानी जाएगी, परंतु बैं¨कग संबंधी सभी कार्य एवं सुविधा पूर्व की भांति ही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें