Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, इस योजना में मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज; ऐसे उठाएं फायदा

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 03:15 PM (IST)

    Mukhyamantri Ayushman Bharat Yojana बिहार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ 22 सितंबर को पटना में होगा। इस योजना में लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की निश्शुल्क सुविधा मिलेगी। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बिना शर्त बनाया जाएगा। जिले में 10 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना का होगा शुभारंभ (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Bihar News: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संचालित आयुष्मान भारत योजना की भांति अब बिहार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ आगामी 22 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में भोजपुर जिले से आयुष्मान भारत योजना से जुड़े 50 लाभार्थी शामिल होंगे, जिनके चयन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक लाभार्थी सदर अस्पताल परिसर स्थित आयुष्मान भारत योजना के कार्यालय में संपर्क कर इस सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। लाभार्थियों के पटना आने जाने और रहने खाने का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

    बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष सरकारी और निबंधित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की निश्शुल्क कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक निशुल्क इलाज की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख होने वाली है।

    साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाेगों का आयुष्मान कार्ड अब बिना शर्त बनाया जाएगा। बहरहाल जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्धारित लक्ष्य 21 लाख में से लगभग 10 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसकी मानिटरिंग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कर रहे हैं।

    Shivdeep Lande: 'मेरे इस्तीफे के बाद...' , चुनाव लड़ने को लेकर शिवदीप लांडे का आया फाइनल जवाब

    Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी