मौलवी व फोकानिया में प्रथम श्रेणी लाने वाले को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
भोजपुर में 2020 में मौलवी (इंटर) और फोकानिया (मैट्रिक) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।
आरा। भोजपुर में 2020 में मौलवी (इंटर) और फोकानिया (मैट्रिक) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के 535 छात्रों एवं बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तीन छात्रों एवं फोकानिया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 21 छात्रों को प्रोत्साहन राशि वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत मौलवी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 15 हजार रुपये और फोकानिया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 10 हजार रुपये आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि को प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से आवेदन जमा करना पड़ेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, विद्या भवन में हाथों-हाथ या शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से आवेदन जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ अंक पत्र, प्रवेश पत्र, बैंक पास बुक नंबर, आधार कार्ड को संस्थान से अभिप्रमाणित कराकर जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।