Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: 'ससुर जी से बाइक दिलाओ बस...' भोजपुर में पिटाई के बाद विवाहता की जलाकर हत्या; झुलसती बॉडी को छोड़ फरार ससुरालवाले

    By Deepak SinghEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 11:26 AM (IST)

    Bihar Crime News भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में पिटाई के बाद विवाहिता की जलाकर हत्‍या कर दी गई। तीन साल पहले दहेज के साथ ही पि ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोजपुर में पिटाई के बाद विवाहता की जलाकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में पिटाई के बाद एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई। रविवार की रात उसने इलाज के दौरान घर में ही दम तोड़ दिया। मृतका 22 वर्षीया रेणु कुमारी पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव निवासी संदीप कुमार की पत्नी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज

    रात में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इसे लेकर मृतका के पिता ने पति समेत चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं।

    तीन साल पूर्व हुई थी शादी

    रोहतास जिला के तिलौथू थाना क्षेत्र के मालाबिगहा गांव निवासी मृतका के पिता शंभू चौधरी ने बताया कि अपनी पुत्री रेणु कुमारी की शादी पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव निवासी फुलेंदर चौधरी के पुत्र संदीप कुमार से वर्ष 2020 के मई महीने में लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी।

    शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। इधर, आरोप है कि करीब दो माह से पति एवं ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

    उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था और बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान उसने बताया था कि उसका पति शनिवार की सुबह बिना खाना खाए ही काम पर चले गए हैं

    पति समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी

    इस बीच शनिवार की शाम आग से झुलसी अवस्था में उसके ससुराल वालों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

    हालांकि ,उसके ससुराल वालों द्वारा उसे पटना नहीं ले जाकर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे वापस घर लेकर चले गए थे। इस बीच रविवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया।

    डेड बॉडी को छोड़कर फरार हुए ससुरालवाले

    बाद में स्थानीय ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। सूचना पर वे लोग उसके ससुराल संभाल टोला गांव पहुंचे।

    उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है और उसके ससुराल के सभी लोग फरार है। सूचना मिलते ही पीरो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।

    ससुराल से बाइक लेने की जिद पर अड़ा रहा पति

    दूसरी ओर मृतका के पिता शंभू चौधरी ने दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसके पति,सास ससुर सहित चार लोगों पर मारपीट कर व जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह ने बताया कि पति समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।

    मृतका अपने तीन बहन व दो भाई में बड़ी थी। परिवार में मां, दो बहन पिंकी,अंजनी व दो भाई पंकज, तेजू एवं एक माह की बेटी छोटी है। इस घटना के बाद मृतक का की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: 85 साल पुराने मकान ने निगल ली छह साल के मासूम की जिंदगी, पतंग उड़ाते वक्‍त भरभराकर गिरी छत; मलबे में दबकर दम घूंटा

    यह भी पढ़ें: Photos: पिता के खुदवाए बोरवेल में गिरकर दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, तस्वीरें देख रो देंगे आप