Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: इंजीनियर ने खुद की किडनैपिंग का रचा ड्रामा, वीडियो भेजकर घर वालों से मांगी 60 हजार की फिरौती

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:44 PM (IST)

    भोजपुर में समस्तीपुर के एक युवक ने फिरौती के लिए अपने अपहरण का नाटक किया। उसने पेड़ से बंधे हुए अपना वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा और बाईक खरीदने के लिए 60 हजार रुपये मांगे। पुलिस ने उसे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि युवक बाइक खरीदने के लिए पैसे चाहता था इसलिए उसने यह नाटक किया।

    Hero Image
    फिरौती के लिए स्वयं के अपहरण का रचा ड्राम, साथी समेत गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में समस्तीपुर के एक युवक ने स्वजनों से पैसा ऐंठने के लिए खुद के फिरौती के लिए अपहरण का ड्रामा रचा। यहां तक कि पेड़ से बंधे अर्धनग्न हालत में वीडियो बनवाकर पत्नी बबीता कुमारी व पिता राजेन्द्र मंडल के मोबाइल पर भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने 60 हजार रुपये फिरौती की मांग कर सदमे में डाल दिया। इस षड्यंत्र में उसके दोस्त ने भी उसकी मदद की।

    शुक्रवार को पूरे मामले का तब पर्दाफाश हुआ जब गड़हनी थाना पुलिस ने स्वयं के अपहरण का ड्रामा रचने वाले युवक को पीरो स्टेशन के पास से दोस्त समेत रंगे हाथ धर दबोचा।

    पुलिस ने इस मामले में अपहरण का ड्रामा रचने वाले युवक समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के सिहुली गांव निवासी गोविंद कुमार एवं उसके साथी रोहतास जिले के दावथ थाना के परमानपुर गांव निवासी रजनीश तिवारी दोनों को गिरफ्तार किया है।

    साथ ही कांड में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। मोबाइल से अपहरण को पुष्ट करने के लिए पेड़ से बंधे हालत में बनाया गया वीडियो भी बरामद किया गया है। फिरौती के लिए अपहरण को लेकर उसके चाचा अनिल कुमार ने गड़हनी थाना में प्राथमिकी कराई थी।

    पूणे से घर आते समय रास्ते में रचा षड्यंत्र

    समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के सिहुली गांव निवासी राजेन्द्र मंडल का पुत्र गोविंद कुमार बीटेक करने के बाद पूणे की किसी कंपनी में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करता था।

    29 जून को पूणे से पटना के लिए चला था। इस दौरान एक जुलाई को अपनी पत्नी बबीता कुमारी को फोन किया कि वह पटना पहुंच गया है। करीब एक घंटे बाद जब पत्नी ने फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।

    पूरी रात पत्नी मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन, बार-बार मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद दो जुलाई को उसके ही नंबर से पत्नी के मोबाइल पर फोन आया था कि 60 हजार रुपये फोन पे पर भेज दो नहीं तो मार देंगे।

    वीडियो गाली-गलौज मारपीट की धमकी की आवाज

    इसके बाद पुन: पत्नी एवं पिता के मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर भेजा गया था। जिसमें सुनसान जगह पर गोविंद कुमार अर्द्धनग्न हालत में पेड़ में बंधा नजर आ रहा था। वीडियो में दूसरे शख्स का गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देते आवाज सुनाई दे रहा था।

    इस प्रकरण के बाद स्वजनों ने समस्तीपुर पुलिस से संपर्क साधा था। समस्तीपुर पुलिस की जांच में लोकेशन गड़हनी थाना के बगवां के पास का निकला था। इसके बाद स्वजन भोजपुर के गड़हनी थाना पहुंचे थे और दो जुलाई को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    बाइक खरीदने के लिए स्वयं के अपहरण का बूना ताना-बाना

    इधर, गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि एक जुलाई गोविंद कुमार पटना नहीं जाकर बीच में ही आरा रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन से उतरा गया था।

    इसके बाद साथ में पढ़ाई किए अपने पुराने दोस्त रोहतास जिले के दावथ थाना के परमानपुर गांव निवासी रजनीश तिवारी को बुलाया था।

    दोनों पुन: गड़हनी आए थे और गड़हनी रेलवे स्टेशन से सटे झाड़ी में अपहरण दर्शाने के लिए खुद सीन क्रिएट कर पेड़ से बंधे हालत में वीडियो बनाया था और अपनी पत्नी व पिता को भेजा था। तकनीकी सूत्र की मदद से दोनों को पीरो स्टेशन के पास से धर दबोचा गया।

    थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बाइक खरीदने के लिए स्वजनों से पैसा ऐंठना चाहता था। पुलिस ने अपहरण का ड्रामा रचने वाले गोविंद एवं उसके दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner