भोजपुर में सुमित हत्याकांड में हथियार समेत मुख्य शूटर गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
आरा में दवा व्यवसायी सुमित सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नाइन एमएम की पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार आपसी विवाद और सुपारी के कारण हत्या की गई थी।

जागरण संवाददाता,आरा(भोजपुर)। टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी दवा कारोबारी सुमित सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार सिद्धार्थ सिंह उर्फ नारायण सिंह मूल रूप से बड़हरा के पैगा गांव का निवासी है। वर्तमान में टाउन थाना के मीरगंज मोहल्ला में रहता था। इसकी जानकारी सोमवार को भोजपुर एसपी राज ने दी।
गिरफ्तार शूटर के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल एवं एक मैगजीन बरामद किया गया है। पकड़े गए मुख्य शूटर का नाम अनुसंधान में सामने आया था। एसपी के अनुसार पकड़े गए सिद्धार्थ ने पूछताछ में न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, बल्कि खुद गोली मारने की बात भी कबूल की है।
पूछताछ में दो कारणों का खुलासा किया है। जिसमें पहला मारे गए केबी उर्फ जितेन्द्र के भाई दीपक ने हत्या करने के लिए बोला था। दूसरा सिद्धार्थ व सुमित के बीच भी वाद-विवाद हुआ था। जिसे लेकर हत्या की साजिश रची गई थी। इससे पूर्व 11 सितंबर को कांड के मुख्य आरोपित जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार एवं करमन टोला, रस्सी बगान निवासी सागर ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था।
रिमांड पर लेकर पूछताछ किए जाने के बाद पूरे कांड का खुलासा हुआ था। कुल छह सदस्यों की संलिप्तता की बात सामने आई थी। पुलिस ने 12 सितंबर को कांड में लाइनर के रूप में संलिप्त जवाहर टोला निवासी गुड्डू कुमार एवं करमन टोला निवासी रजनीकांत गौतम को गिरफ्तार कर दो पिस्टल ,दो मैगजीन, दो कारतूस एवं कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद किया था।
पूछताछ में दो लाख रुपये सुपारी पर बात तय होने एवं एडवांस के तौर पर बीस हजार रुपये दिए जाने की बात सामने आई थी। कांड में नामजद उत्तम कुमार उर्फ बमबम की तलाश जारी है। मालूम हो कि घटना पांच सितंबर की रात की है। दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर घर की गली में प्रवेश कर रहे थे कि उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद मृतक के पिता तारकेश्वर सिंह के बयान पर पुलिस ने तीनों जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार ,उत्तम कुमार उर्फ बमबम तथा रस्सी बगान, करमन टोला निवासी सागर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की थी।
मुंह पर थूकने के बाद बढ़ा था विवाद
पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ जवाहर टोला निवासी केबी के भाई दीपक के साथ भी रहता था। घटना के चार -पांच दिनों पहले गंगा नदी घाट पर जब स्नान के लिए गए थे तो इसे लेकर सुमित व सिद्धार्थ के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद सुमित ने सिद्धार्थ के साथ मारपीट की थी। यहां तक कि उसके मुंह पर थूकने की बात भी सामने आ रही है।
जिसके बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। जिसके बाद दीपक के साथ मिलकर बदले की कार्रवाई के तहत घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की रात एक बाइक पर सिद्धार्थ के साथ सागर था। जबकि, दूसरी बाइक पर दीपक एवं बमबम थे। गुड्डू एवं रजनीकांत गौतम लाइनर की भूमिका में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।