Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election: वोट डालने में बिहार का ये जिला रहा फिसड्डी, आंकड़ें बताते हैं पूरी हकीकत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:23 AM (IST)

    भोजपुर जिले में मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा है। पिछले चुनाव में जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 55% से अधिक मतदान नहीं हुआ और कुछ क्षेत्र 50% से भी नीचे रहे। शाहाबाद के अन्य जिलों की तुलना में भी भोजपुर पीछे है। इसलिए आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।

    Hero Image
    मतदान के प्रति उदासीन वोटरों को जगाना होगी बड़ी चुनौती

    जागरण संवाददाता, भोजपुर। नजदीकी मुकाबले में एक-दो प्रतिशत वोट परिणाम को बदल देते हैं। ऐसे में सभी दलों के अपने मतदाताओं का एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। वोट देने के मामले में भोजपुर वासियों के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं।

    जिले में सात विधानसभा क्षेत्र संदेश, बड़हरा, आरा सदर, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर हैं। पिछले चुनाव में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदान 55 प्रतिशत से आगे नहीं जा सका।

    शाहपुर और आरा सदर में तो मतदान 50 प्रतिशत का भी आंकड़ा पार नहीं कर सका। जिला स्तर पर मतदान के आंकड़े में भी भोजपुर शाहाबाद के अपने तीन अन्य पड़ोसियों से पीछे रहा।

    रोहतास, बक्सर और कैमूर में मतदान का प्रतिशत भोजपुर से काफी बेहतर रहा। ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में आयोग को भोजपुर में मतदान प्रतिशत बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रस्तुत है संवाददाता कंचन किशोर की रिपोर्ट, आंकड़ों की जुबानी;

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 2020 के चुनाव में मतदान प्रतिशत

    विधानसभा क्षेत्र पुरुष (%) महिला (%) कुल (%)
    संदेश 55.23 49.82 52.73
    बड़हरा 53.76 50.86 52.45
    आरा सदर 50.60 44.20 47.67
    अगिआंव 53.80 50.06 52.08
    तरारी 56.71 53.78 55.35
    जगदीशपुर 55.82 52.25 54.16
    शाहपुर 49.67 48.20 49.00
    जिला से कुल 53.58 49.82 51.85

    शाहाबाद के चारों जिलों में 2020 के चुनाव में मतदान प्रतिशत

    जिला का नाम पुरुष (%) महिला (%) कुल (%)
    भोजपुर 53.58 49.82 51.85
    बक्सर 59.61 53.41 55.50
    कैमूर 64.21 61.20 62.76
    रोहतास 55.39 48.40 52.10

    comedy show banner
    comedy show banner