Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SIR: आरा में रिटायर्ड जिंदा टीचर को दिखा दिया मृत, तीनों बेटों का भी नाम वोटर लिस्ट से कटा

    आरा में बीएलओ की लापरवाही सामने आई है। जीवित रिटायर्ड शिक्षिका मेरी टोप्पो को मृत घोषित कर मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया। उनके तीन बेटों के नाम भी हटा दिए गए। शिकायत मिलने पर बीडीओ ने बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा और वेतन पर रोक लगा दी। चारों के नाम फिर से जोड़ने के लिए आवेदन जमा करा लिया गया है।

    By dharmendra kumar singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    आरा में रिटायर्ड जिंदा शिक्षिका को मृत बता नाम काटा। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में आयोग के द्वारा मृत और काटे गए नाम की सूची सार्वजनिक करने के बाद एक से बढ़कर एक नए बीएलओ के कारनामों का खुलासा हो रहा है।

    आरा शहर के मतदान केंद्र संख्या 223 यादव विद्यापीठ प्लस टू स्कूल से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है। वार्ड संख्या 12 मौलाबाग निवासी रिटायर्ड शिक्षिका मेरी टोप्पो जो जिंदा है। उन्हें मृत दिखाते हुए बीएलओ विनोद कुमार यादव ने प्रारूप सूची से उनका नाम हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं बीएलओ ने अपने कार्यों में गड़बड़ी करते हुए उनके तीन पुत्र चंदन टोप्पो, अल्बर्ट टोप्पो और कलारेंस टोप्पो का भी नाम स्थानांतरित में दिखाते हुए हटा दिया।

    इन सब बातों से बेखबर इस परिवार के लोगों का नाम हटाए जाने की जानकारी जब कलारेंस टोप्पो के दोस्त अभिषेक द्विवेदी ने दी तो पूरे घर में हंगामा मच गया। मूल रूप से झारखंड के निवासी ये सभी लोग आरा शहर में 50 वर्ष से भी ज्यादा समय से स्थाई रूप से रह रहे हैं।

    सदर बीडीओ और डीसीएलआर से शिकायत

    नाम कटे होने की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी मच गई, यह कैसे हो गया और किसके कहने पर गलत कार्य किया गया। इसे लेकर टोप्पो परिवार के हमदर्द अभिषेक द्विवेदी ने आरा सदर बीडीओ और डीसीएलआर को इसकी शिकायत की।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ने बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। बीडीओ ने बताया कि पहले यह परिवार वार्ड 12 में रहता था परंतु अब वार्ड 18 में चला गया है, इस कारण गलतफहमी पैदा हुई।

    बीएलओ के द्वारा सही ढंग से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर और कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि चारों लोगों का नाम जोड़ने के लिए फिर से आवेदन छह जमा करा लिया गया है। सभी का नाम जोड़ दिया जाएगा।