Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन की चपेट में आने से चली गई जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 11:20 PM (IST)

    आरा दानापुर रेलवे मंडल के पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ एवं बिहिया स्टेशन के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक की रविवार को पहचान हो गई। मृतक 2

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आने से चली गई जान

    भोजपुर। दानापुर रेलवे मंडल के पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ एवं बिहिया स्टेशन के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक की रविवार को पहचान हो गई। मृतक 28 वर्षीय सुजीत कुमार बिहिया के घाघा गांव निवासी राजाराम महतो का पुत्र था। इधर, मृतक के छोटे भाई अजीत कुमार ने बताया कि सुजीत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में ट्रैक्टर चलाने गया था। जहां मालिक से किसी बात को झगड़ा हो गया। जिसके बाद मालिक ने उसे सर्वाेदय हॉल्ट के समीप गाड़ी से उतार दिया। जिसके बाद वह ट्रेन से वापस गांव आ रहा था। इस बीच ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई। लेकिन, जब वह शनिवार को घर वापस नहीं लौट तो परिजन उसके मालिक के पास गए। जहां उसने बताया कि उसे सर्वाेदय हॉल्ट के पास उतार दिया था। इसके बाद परिजन सर्वाेदय हॉल्ट पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसकी शादी वर्ष 2019 में मई महीने में हुई थी। परिवार में पत्नी झुनी देवी एवं एक वर्ष का एक पुत्र आयुष है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी झुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत

    - आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा चेक पोस्ट के समीप हुआ हादसा जागरण टीम, आरा/सरैया: बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा चेक पोस्ट के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने गोपालगंज निवासी ट्रक खलासी को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक 35 वर्षीय धनंजय गुप्ता गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सेमरही गांव निवासी प्रमेश्वर गुप्ता का पुत्र था। वह पेशे से ट्रक खलासी था। हादसा रात 10 बजे हुआ। बताया जाता है कि वह कोईलवर सोन नदी घाट पर बालू लोड करने आया था, जब ट्रक पर बालू लोड कर वापस गोपालगंज लौट रहा था। इस बीच आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा चेक पोस्ट के समीप शनिवार की देर रात ट्रक से उतरकर सड़क की दूसरी ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे । दाह संस्कार के लिए शव को वापस गांव ले गए। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।