Bihar Politics: नीतीश के पाला बदलते ही इस नेता को सताने लगी लालू-तेजस्वी की चिंता, ED की कार्रवाई और भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात
Bihar Politics बिहार में इन दिनों सियासत तेज है। वहीं ईडी ने भी लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच राजद के एक नेता को लालू यादव की चिंता सताने लगी है। जगदीशपुर के राजद विधायक राम बिशुन सिंह लोहिया ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा बेवजह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद को परेशान किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जगदीशपुर। Bihar Political News In Hindi जगदीशपुर के राजद (RJD) विधायक राम बिशुन सिंह लोहिया ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा बेवजह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद को परेशान किया जा रहा है। जब भी चुनाव का समय आता है भाजपा को लालू प्रसाद से डर लगने लगता है।
पैक्स अध्यक्ष को पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने दी बधाई
वहीं, शाहपुर नगर पंचायत पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला प्रत्याशी कमलावती देवी के निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बधाई देने वालों में पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भाजपा नेता भुअर ओझा, राकेश ओझा, किसान श्री उमेश चंद्र पांडे, अधिवक्ता अभय पांडे, पूर्व मुख्यपार्षद विजय सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकित पांडे, मंटू दुबे, रवि यादव, विनय मिश्र, सहित कई लोग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।