समस्त मानव जाति के लिए हुआ यीशु मसीह का जन्म
शहर में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

आरा। शहर में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शहर के चर्चाें में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें इसाई समुदाय के अलावा विभिन्न जातियों व धर्म के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चर्च के आसपास मेला साथ दृश्य था। वहीं चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से देर रात तक क्रिसमस की बधाई का सिलसिला जारी रहा।
स्थानीय रमना मैदान के समीप द होली सेवियर चर्च में मारानाथा प्रयेर हाउस के के बैनर क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। सामूहिक भजन- मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा.., आया है यीशु आया है मुक्ति सा आया है.., आराधना में है छुटकारा आराधना में है चंगाई.. आदि गीत गाए गए। बाइबल पाठ यसायाह 9:6-7, मति 1:18:23 मति 2-1:12 को आराधना रजनी और अनिल जीउत ने पढ़ा। वहीं सुषमा व नंदिनी ने भोजपुरी में गाया- येशु राजा आईले खोली देखा पतरा..। पास्टर अनिल जीउत अपने परिवार के साथ विशेष बड़ा दिन का गीत- जन्म लियो मोरे दिल में यह सुजीत जन्म लियो..गाया। अनिल जीउत ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म समस्त मानव जाति के लिए हुआ व शांति का राजकुमार बनकर इस संसार में आए। आज हम उनका पवित्र संदेश ग्रहण करके विश्वास करते हैं तो वह हमें आनंद, शांति, प्रेम और क्षमा करने की आशीष देते हैं। इस अवसर पर शुभम शेखर ने परमेश्वर की स्तुति करते हुए गीत गाया और सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में अनमोल, प्रिस, ज्योति, ज्योत्सना, रिकी, सुषमा, माया, इंद्रावती, आराधना, कविता, निर्मला, शुभम, सोनू, रितु, रजनी, आरती, छोटू, वीर बहादुर, सुलेखा ज्योति विजय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे। कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें हम चरवाहे नाचे झूमके.., बेतलेहेम की नगरी में .., चुप है चंदा, चुप हैं तारें..आदि गीतों को सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। वहीं फादर फ्रांसिस ने कहा कि प्रभु यीशु हमें प्यार करते हैं। इसलिए वह हमारे साथ रहना चाहते हैं। हम सभी को उनके लायक बनना चाहिए। फादर जॉन बास्को ने कहा कि यीशु का प्यार हम सभी के दिलों में रहना चाहिए। इस प्यार को दूसरों को भी देना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब ने भी क्रिसमस पर प्रकाश डाला। सेंट विनसंट डिपॉल सोसायटी द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभु के जन्म के संदर्भ को दिखाया गया। मेथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना से क्रिसमस कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सामूहिक रूप से आया है यीशु आया है मुक्ति लेकर आया है.., मुक्ति दिलाए यीशु नाम.. आदि गीतों को प्रस्तुत किया गया। वहीं अनिल जीउत व ज्योति ने विशेष गीत- जन्म लिया यीशु जन्म लिया प्रस्तुत किया। मोहन व उनकी टीम एल सदाई ने गीत- सुना चरवाहों ने यीशु का पैगाम.. गाया। ज्योतिका व महिमा सिरीन ने बाइबल का पाठ किया। अपने संदेश में पादरी अरविन्द आजाद ने कहा कि यीशु के जन्म का पैगाम न सिर्फ यहूदी जाति के लिए था, बल्कि गड़ेरियों, ज्योतिषियों और हरेक जाति के लिए यह संदेश था। बाइबल में यह बताया गया है कि जो पुत्र यीशु के रूप में आने वाला है वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा। और तुम उसका नाम यीशु रखना। इस अवसर पर निशांत, अविनाश और डानियाल ने कोरोना से बचाव का उपाय बताया। चंदवा स्थित जेम्स प्रेयर हाउस में क्रिसमस पर आया मसीह तू दुनिया में पापियों को बचाने.., मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा.. आदि गीतों को प्रस्तुत किया गया। वहीं पादरी जेम्स लक्ष्मण ने कहा कि यीशु मसीह ने कहा कि हमारा सुसमाचार सारे संसार में सुनाओ। जो कोई विश्वास करे और बपतीसमा लेगा उसका उद्धार होगा।
---------------
आकर्षण का केन्द्र बना आकर्षक क्रिसमस ट्री
आरा : क्रिसमस के अवसर पर होटल ओलिविया में एक शाम कोविड पर जीत के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ब्लूम फिल्ड इंटरनेशनल स्कूल के अलावा अन्य स्कूल के बच्चों ने आकर्षक गीत-नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कोरोना जागरूकता संबंधित गोष्ठी में डायरेक्टर अरशद रिजवी ने कहा कि इंसान की जिन्दगी में परेशानियां आती हैं, उसी में से कोरोना भयावहता के साथ आई। लेकिन मजबूतों इरादों के साथ इसपर हम लोगों ने जीत हासिल की। अभी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्य वक्ताओं में शिवानी कुमार, आकांक्षा आदिति, साजिद आजमी आदि थे। वहीं हेमा पांडेय, मो. मंजूर, मो. नासिर, राम कुमार पांडेय, सलाहुद्दीन आदि ने गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब झूमाया। कुमारी अपूर्वा के नृत्य को दर्शकों ने काफी सराहा। आयोजन स्थल के पास लगभग 12 फीट लंबा आकर्षक क्रिसमस ट्री आकर्षण का केन्द्र बना। इस अवसर पर प्रमुख लोगों में मिथलेश्वरी कुमारी, मजहर हसनैन, असद कैफी, डॉ. मो. अनवर, अंजली वर्मा, डॉ. शाद आलम आदि मौजूद थे।
----------
चर्चों में विभिन्न जाति व धर्म के लोगों ने जलाई कैंडिल शहर के द होली सेवियर चर्च मेथोडिस्ट चर्च के अलावा अन्य चर्चों में सुबह से शाम तक कैंडिल जलाने की होड़ लगी रही। इसमें इसाई समुदाय के अलावा अन्य जाति व धर्म के लोगों को भी कैंडिल जलाते देखा गया। इन सबका उत्साह देखते बन रहा था। विशेषकर युवक-युवतियां काफी उत्साहित दिखीं। कुछ दोस्तों के साथ तो कई परिवार के साथ चर्च पहुंचे थे।
---------
कोरोना को लेकर श्रद्धालुओं को हुई निराशा क्रिसमस को लेकर शहर के चर्च प्रार्थना सभा के बाद आम लोगों के लिए अमूमन हर साल खुला रहता है। लेकिन कोरोना को ले जारी गाइड लाइन के कारण जल्द ही चर्च के दरवाजा को बंद कर दिया गया। जिसके कारण विलंब से पहुंचे श्रद्धालुओं का चर्च के अंदर दाखिल होने का अरमान पूरा नहीं हो सका। वे चर्च के बाहर ही कैंडिल जलाकर संतोष कर लिए।
--------------
सेल्फी की लगी होड़ चर्च के अंदर व चर्च के बाहर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। क्रिसमस के अवसर पर सभी खुशनुमा माहौल में अपने दोस्तों व परिवार के साथ तस्वीर खींच रहे थे। सेल्फी के दौरान विशेषकर युवक व युवतियों को विभिन्न पोज व एंगिल बनाते हुए देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।