Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhojpur News: आरा-कोईलवर और बिहियां के शहरी क्षेत्र में बनेगा जीविका मार्ट, DM ने लिया फैसला

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    भोजपुर जिले में खनन विभाग के जिला खनिज फाउंडेशन मद से कई कल्याणकारी और विकास कार्य किए जाएंगे। इस मद में 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीविका मार्ट, स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार, सामुदायिक पुस्तकालय, पुलिस चेक पोस्ट और स्वच्छता संबंधी निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी गई।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में खनन विभाग के जिला खनिज फाउंडेशन मद से जिले में कई कल्याणकारी योजनाओं को कराया जाएगा। इससे जहां एक तरफ हजारों लोगों से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा, वहीं दूसरी तरफ जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई विकास कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया। जिले के बड़े शहरी क्षेत्र में शामिल आरा, कोईलवर एवं बिहियां शहरी क्षेत्र के बाजार में जीविका मार्ट का निर्माण कराया जाएगा। इससे एक तरफ जहां जीविका दीदी को रोजगार मिलेगा, वहीं उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद और सामानों का लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।

    वहीं, सीएचसी सहार, एपीएचसी कारीसाथ, उदवन्तनगर एवं एपीएचसी कोरी व संदेश के चहारदिवारी निर्माण के साथ सदर प्रखण्ड आरा के स्वास्थ्य केन्द्र व पिपरहियां के परिसर का जीर्णोद्धार एवं चहारदिवारी का निर्माण कार्य होगा।

    इधर, सभी बालूघाटों के किनारे स्थलों का चयन कर बैठने योग्य शेड का निर्माण एवं सोलर लाइट लगेगा। संदेश प्रखण्ड में जीविका का प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण व जीविका सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण, जिले के विभिन्न स्थलों पर ग्रास संगठन भवन एवं उसके ऊपर सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण, आरा सरदार पटेल बस स्टैण्ड के पास पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण, जीरो माइल आरा के छात्रावास में मुख्य द्वार से भवन तक मिट्टी भराई एवं पीसीसी सड़क का निर्माण के साथ जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में स्वच्छता के दृष्टिकोण से डब्लूएसपी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। बैठक में डीडीसी डॉ. गुंजन सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

    खनन विभाग के कोष में 60 करोड़ से ज्यादा की है राशि

    भोजपुर जिले में खनन विभाग के पास जिला खनिज फाउंडेशन मद में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बची हुई है। इसी राशि से विकास कार्यों को कराया जा रहा है। जिला खनिज फाउंडेशन की राशि डीएम की सहमति से किसी भी विकास कार्यों में लगाया जा सकता है।

    इसे देखते हुए अब तक जिले के कई स्कूल और अन्य योजनाओं के विकास कार्य में इस राशि को खर्च किया गया है। इस मद से हाल के वर्षों में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की गई है।