Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: जगदीशपुर के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 08:33 AM (IST)

    Bihar News जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 22 करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कों का निर्माण होगा। विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया की अनुशंसा पर इन सड़कों को स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और विकास को गति मिलेगी। सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

    Hero Image
    जगदीशपुर क्षेत्र में 22 करोड़ से सात सड़कों का होगा निर्माण

    संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (आरा)। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनेगी।

    इन सड़कों की अनुशंसा विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने की थी, जिन्हें निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई। जिन सड़कों का निर्माण होना है। 

    उनमें अंधारी बाग से महादलित टोला तक 3 करोड़ 54 लाख रुपये, एयार से यादव टोला तक 2 करोड़ 71 लाख, पीडब्ल्यूडी पीरो बिहिया पथ से शिवनाथ टोला तक 92 लाख रुपये, कुनई, दलित टोला से रजापुर पुल तक एक करोड़ 80 लाख रुपये में निर्माण होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई

    वहीं, वैना सामुदायिक भवन एनएच 30 छपरपुर तक एक करोड़ 32 लाख, हाड़पोखर एनएच 30 से भोराही पथ से भटौली भिकारी डेरा तक 5 करोड़ 38 लाख व गोकुल टोला से सनेया यादव टोला एक करोड़ 19 लाख रुपये से जल्द सड़क का निर्माण होगा।

    इन सभी योजनाओ की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले भी 71 सड़कों का निर्माण 100 करोड रुपये की लागत से अनुशंसा की गई थी, जिसमे सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है।