Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Seat Availability: अब चार्ट बनने के बाद भी मिल जाएगी खाली बर्थ की जानकारी, रेलवे ने निकाला गजब का उपाय

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:30 PM (IST)

    हाजीपुर रेलवे जोन के पांचों रेल मंडल में अब फेसबुक और एक्स पर ट्रेन की खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी। यात्री चार घंटे पहले ट्रेन की खाली सीटों के बारे में जान सकेंगे। रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली सीटों की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। साथ ही ट्रेन लेट होने की जानकारी भी फेसबुक पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा यात्रियों को घर बैठे सुविधा प्रदान करेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। हाजीपुर रेलवे जोन के पांचों रेल मंडल में अब फेसबुक और एक्स पर ट्रेन की खाली सीट के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

    अब चार घंटे पहले ट्रेन की खाली सीटों के बारे में यात्रियों को घर बैठे पता चल जायेगा। वह यह जान सकेंगे कि कौन सी ट्रेन में किस क्लास में कितनी सीटें खाली हैं।

    दरअसल, रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद जो खाली सीटें होती हैं, उन्हें अलॉट किया जाता है। 'आज का आरक्षण' में रिजर्वेशन ऑनलाइन नहीं होता है। इसके लिए स्टेशन पर बने आज का आरक्षण काउंटर पर जाना पड़ता है।

    दानापुर रेल मंडल से शुरू होने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस बताने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने कहा कि पटना, राजेंद्रनगर और दानापुर सहित आरा से चलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस फेसबुक के माध्यम से भी पता लग पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करंट रिजर्वेशन उसी स्टेशन से कराया जा सकता है, जहां से ट्रेन स्टार्ट होती है। साथ ही ट्रेन लेट होने पर लेट का पता लग जायगा कि किस स्टेशन से यह ट्रेन गुजर रही है।

    रिजर्वेशन का स्टेटस फेसबुक पर

    ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद जो सीटें सभी क्लास की खाली रह जाती हैं। उनकी पूरी जानकारी मोबाईल फोन के स्क्रीन पर आ जाएगी। आज का आरक्षण, करंट टिकट और तत्काल रिजर्वेशन टिकट में अंतर होता है। तत्काल का टिकट ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले बुक करा सकते हैं।

    वहीं करंट के लिए उस ट्रेन के चार्ट बनने का इंतजार करना होता है। चार्ट बनने के बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनका आज का आरक्षण करंट रिजर्वेशन होता है। वही स्टेटस फेसबुक पर भी बताया जायेगा।

    ट्रेन लेट के बारे में भी मालूम होगा फेसबुक से

    हावड़ा से आ रही किसी ट्रेन की पोजिशन पटना में 4 घंटे लेट बताई जाएगी। इसके अलावा, ट्रेन उससे भी अधिक लेट हुई तो पिछले स्टेशनों पर जाकर यात्री देख सकते हैं कि ट्रेन वहां कितनी लेट है।

    इससे आप एक अंदाजा भी लगा सकते हैं। इसके अलावा इस साइट पर ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए किस क्लास में कितनी सीटें खाली है यह भी पता चल जाता है।

    क्या कहते है सीपीआरओ

    हाजीपुर रेल जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया में बढ़ते कदम पर पहले से एक्स पर  कई सुविधा बढ़ाई गई है। अब फेसबुक के माध्यम से यात्रियों को हर पल की जानकारी के साथ हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Train Tickets: दलाल से तत्काल, आम आदमी 'अनरीचेबल'; छठ के बाद ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी

    नहीं टूट पा रहा दलालों का नेटवर्क, ऐसे करते हैं तत्काल टिकटों पर 'खेल'; विजिलेंस की टीम ने किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner