शराब माफिया की दबंगई, छापेमारी करने गये थानाध्यक्ष की रिवाल्वर छीनी
बिहार में शराब माफिया के हौंसले बढ़े हुए हैं। अपराधियों ने भोजपुर के आरा में शराब अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला बोल थानध्यक्ष की रिवाल्वर छीन ली।
भोजपुर [जेएनएन]। बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया के हौंसले बुलंद हैं। वे प्रशासन पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते हैं। भोजपुर जिले के आरा में शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस बल पर हमला बोल ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की रिवाल्वर छीन ली। बाद में भारी पुलिस बल के पहुंचने पर सरकारी आर्म्स बरामद कर लिया गया।
घटना रविवार की देर रात धनगाई थाना क्षेत्र के केशरी टोला में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि केशरी टोला में शराब बनाई जा रही है। पुलिस के अनुसार टोला में हरेंद्र यादव के घर शराब बनाई जा रही थी। धनगाई थानाध्यक्ष मनिंद्र सिंह दल-बल के साथ जैसे ही अड्डे पर पहुंचे कि लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला बोल दिया गया और मारपीट कर थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई।
थानाध्यक्ष ने सूचना एएसपी दयाशंकर को दी। एएसपी ने कई थानों की पुलिस को रवाना करते हुए स्वयं केशरी टोला पहुंचकर गांव को घेर लिया। मौके से पुलिस ने छह लीटर महुआ शराब व डेढ़ सौ लीटर शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी केशरी टोला निवासी मेधा सिंह तथा बक्सर जिला नवानगर थाना क्षेत्र के टिकपोखर निवासी शिवशंकर सिंह बताए गए हैं। पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मनिंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।