Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंदा, साला की मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    बिहिया-जगदीशपुर हाइवे पर जमुआं मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित कार ने एक बाइक पर सवार जीजा-साला को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार साला की मौत हो गई। जबकि मृतक के जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे।

    Hero Image
    अनियंत्रित कार ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंदा, साला की मौत

    जागरण टीम,आरा/बिहिया(भोजपुर)। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-जगदीशपुर हाइवे पर जमुआं मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित कार ने एक बाइक पर सवार जीजा-साला को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार साला की मौत हो गई। जबकि, मृतक के जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक 34 वर्षीय सरोज कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव वार्ड-सात निवासी स्व. अवधेश कुमार राम के पुत्र थे। वे पेशे से ठेकेदार था और बस बाडी पेंटिंग का ठेका लेते थे। हादसे में घायल जीजा 40 वर्षीय हरेराम कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव के निवासी हैं। इधर, मृतक के चाचा सुरेश कुमार के अनुसार, सरोज अपने घर का निर्माण करा रहे थे। गुरुवार सुबह वे अपने जीजा हरेराम कुमार के साथ बाइक से पाइप खरीदने बाजार जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब नौ बजे जैसे ही दोनों जमुआं मोड़ स्थित माल के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

    हादसे में सरोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन घायल को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। सरोज दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी पूर्णिया देवी और दो बेटियां प्रियांशी व गुनगुन हैं। हादसे के बाद मां, पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।