Ara News: सोन नदी में अवैध बालू खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नाव जब्त कर 24 लोगों को किया गिरफ्तार
आरा के कोईलवर में सोन नदी पर अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी में बालू से भरी दो नावें जब्त की गईं और 24 मजदूरों समेत एक नाविक को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई नावों पर भारी जुर्माना लगाया गया और गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया। सभी मजदूर पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जागरण टीम, आरा/कोईलवर। सोन नदी कोईलवर में नाव से बालू का अवैध खनन और परिवहन कर ले जाने की सूचना पर पुलिस और खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो नाव को जब्त किया, जिस पर 1300 सौ फीट बालू लदा था।
पुलिस ने नाव पर सवार एक नाविक/मालिक समेत 24 मजदूर/तस्कर को गिरफ्तार किया है। अवैध ढंग से बालू ले जा रहे नाविक और मजदूरों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनों नाव पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।
गिरफ्तार मजदूर पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हैं। कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि शनिवार-रविवार की अहले सुबह धनडीहा की ओर से सोन नदी से चोरी छिपे बालू लोड कर नाव से तस्कर डाउन स्ट्रीम सोन नदी के रास्ते जा रहे हैं।
पुलिस और खनन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोईलवर सोन नदी में नया पुल के समीप हाई स्पीड मोटर वोट से अवैध ढंग से बालू लदे दोनों नाव को चारों तरफ से घेर लिया। अवैध बालू लदे नाव को जब्त कर उस पर सवार सभी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक नाव पर छह सौ और दूसरे नाव पर सात सौ फीट बालू लदा था। अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार मजदूर/तस्कर विकाश राय, मंटू राय, मिथलेश कुमार, हरेश कुमार, अनिल ठाकुर, दीपक कुमार, मनीष राय, प्रमोद कुमार, भीम कुमार, साधू राय, पंकज कुमार, दीपक कुमार (सभी धजवा टोला), महानंद यादव ग्राम गोरैया स्थान नागाटोला, बिटू कुमार, दीपक महतो, मयंक कुमार, कुंदन कुमार, नितीश कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार (सभी हाथी टोला) राजेश्वर सिंह, नागेन्द्र ठाकुर, नगीना राय, राय, बच्चू कुमार (सभी मुंजी टोला) मनेर थाना जिला पटना के निवासी है, जिन्हें जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।