आरा में मिड-डे मील के खाने में मिली थी मरी हुई छिपकली, प्रिंसिपल और एक टीचर सस्पेंड
पीरो के मध्य विद्यालय खननीकलां में मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से कई बच्चे बीमार हो गए थे। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाले एनजीओ को क्लीन चिट दे दी गई है।

संवाद सहयोगी, पीरो (आरा)। पीरो प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खननीकलां में गत दिनों मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से बच्चों के बीमार होने के मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन रखा गया है।
बता दें कि मध्य विद्यालय खननी कलां में एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए मध्याह्न भोजन को खाने के बाद लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था।
जांच के क्रम में पाया गया कि जिस मध्याह्न भोजन को खाने के बाद बच्चे बीमार हुए थे, उसमें मरी हुई छिपकली गिरी थी।
इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम व एक अन्य शिक्षिका रंभा कुमारी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश पाल द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले में विभाग ने मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाले एनजीओ को क्लीन चिट दे दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।